अमरावती

विधायक खोडके ने दी प्रशासकीय सेवा पूर्व प्रशिक्षण केंद्र को भेंट

कामकाज का लिया जायजा

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२० – केंद्रीय लोकसेवा आयोग द्बारा प्रशिक्षणार्थियों को भारतीय प्रशासकीय सेवा पूर्व प्रशिक्षण देने वाले केंद्र को हाल ही में विधायक सुलभा खोडके ने भेंट दी, और प्रत्यक्ष रुप से कामकाज की समीक्षा की. साथ ही केंद्र की स्वतंत्र इमारत के बांधकाम की तेज गती से पूर्तता किए जाने के लिए विधायक खोडके ने शासन की ओर से 1 करोड 34 लाख रुपए की निधि मंजूर करवाई थी. आगामी काल में भी और भी निधि मंजूर करवायी जाएगी ऐसा आश्वासन इस समय विधायक सुलभा खोडके ने दिया.
इसी दौरान विधायक खोडके ने प्रशासकीय इमारत व वस्तीगृह के निर्माण कार्य का जायजा लिया. स्लैप लेवल तक काम पूर्ण हो चुका है और बांधकाम प्रगती पथ पर है ऐसा विधायक सुलभा खोडके को दिखाई दिया. इस पर उन्होंने बचा हुआ काम शीघ्रता से पूर्ण किए जाने के लिए और भी निधि उपलब्ध कराए जाने का आश्वासन इस समय दिया. इस अवसर पर राष्ट्रवादी कांगे्रस के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके, संगीता यावले, पूर्व संचालक डॉ. मुरलीधर वाडेकर, अधीक्षक विलास मानकर, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता एस.पी. थोटांगे, साइड इंजीनियर निलेश चुने आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button