ईद मिलन में विधायक खोडके का हुआ सत्कार
पैराडाईज कॉलोनी में इद्रीस भानपुरवाला के निवास पर आयोजन

* ‘सेव द स्पायरो’ मिशन के तहत ‘बर्ड फीडर’ का भी वितरण
अमरावती/दि.15- स्थानीय पैराडाईज कॉलोनी निवासी प्रतिष्ठित नागरिक इद्रीसभाई भानपुरवाला के निवासस्थान पर गत रोज ईद मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें प्रमुख अतिथि के रुप में उपस्थित विधान परिषद सदस्य संजय खोडके तथा राकांपा अल्पसंख्यक सेल के प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व उपमहापौर शेख जफर का शॉल पहनाकर भावपूर्ण सत्कार किया गया. साथ ही इस समय दाऊदी बोहरा समाज की ओर से ‘सेव द स्पायरो’ अभियान के तहत पंछीयों को दाना व पानी उपलब्ध कराने हेतु तैयार किए गए ‘बर्ड फीडर’ का भी उपस्थितों को वितरण किया गया.
इस अवसर पर जिला वकील संघ के पूर्व अध्यक्ष एड. शोएब खान, वरिष्ठ विधिज्ञ एड. शब्बीर हुसैन सहित मोईनभाई, जोएब बुरहानपुरवाला, हाजी रफिक, मुश्ताक सौदागर, सैयद साबीर, जाहेरोश गाजी, मुस्तफा बुरहानी, नूरभाई टीटी, हुजेफा कोठावाला, हुसैनभाई कोठावाला, सोहेल रिजवान, आसिफभाई एवं पूर्व पार्षद अय्युबभाई के साथ ही अनेको गणमान्य उपस्थित थे.