अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

विधायक खोडके पर हुई शुभकामनाओं की बरसात

गाडगे नगर स्थित निवास पर स्नेहीजनों की उमडी भीड

* सभी के प्रति विधायक खोडके ने जताया आभार
अमरावती/दि.12 – अमरावती निर्वाचन क्षेत्र से लगातार दूसरी बार विधानसभा चुनाव में विजयी होते हुए विधायक निर्वाचित होने वाली सुलभा खोडके के निवासस्थान पर आज सुबह उनके सहयोगियों व स्नेहीजनों की उन्हें शुभकामनाएं देने हेतु जबर्दस्त भीड उमडी और हर किसी ने नवनिर्वाचित विधायक सुलभा खोडके का अभिनंदन करते हुए उन्हें उनके भावी कार्यकाल हेतु अपनी शुभकामनाएं दी. इस समय विधायक सुलभा खोडके ने सभी की शुभकामनाओं को स्वीकार करते हुए चुनाव के समय हर किसी के द्वारा किये गये सहयोग हेतु आभार भी ज्ञापित किया.
बता दें कि, महाराष्ट्र विधानसभा के विशेष अधिवेशन में विधायक पद की शपथ ग्रहण करने के उपरान्त विधायक सुलभा खोडके मुंबई से अमरावती वापिस लौट आयी है और अपने निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित दैनंदीन कामों में सक्रिय भी हो गई है. इस दौरान उन्हें शुभकामनाएं देने और उनका अभिनंदन करने हेतु गाडगे नगर परिसर स्थित उनके निवासस्थान पर उनके स्नेहीजनों, हितचिंतकों व सहयोगियों की भीड उमड रही है और विविध संगठनों व प्रतिनिधि मंडलों द्वारा नवनिर्वाचित विधायक सुलभा खोडके का शाल, श्रीफल व पुष्पगुच्छ देकर सत्कार भी किया जा रहा है.
अपने निवासस्थान पर अपना सत्कार करने हेतु उपस्थित स्नेहिजनों की शुभकामनाओं का स्वीकार करते हुए विधायक सुलभा खोडके द्वारा सभी को आश्वस्त किया जा रहा है कि, तेजी से विस्तारित हो रहे अमरावती शहर की लगातार बढती जरुरतों को देखते हुए शहर में मूलभूत सुविधाओं की पूर्तता करने के साथ ही स्वास्थ्य, शिक्षा व क्रीडा सुविधाओं का विकास करने, रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने, सर्वसमावेशक घटकों की सामाजिक समस्याओं को हल करने तथा जनता को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु वे सदैव प्रयासरत रहेगी.
नवनिर्वाचित विधायक सुलभा खोडके का अभिनंदन करने हेतु संजीवनी कालोनी मित्र परिवार, राउल माय-राउल बापू पारायण मंडल, श्री सरयूपारीण ब्राह्मण महासभा, निवृत्त पुलिस अधिकारी व कर्मचारी कल्याणकारी असोसिएशन, जिजाऊ ब्रिगेड, शारीरिक शिक्षण शिक्षक संगठन, श्री जगदगुरु नरेन्द्रचार्यजी महाराज संप्रदाय, ऑरेंज सिटी पत्रकार संघ (वरुड), श्री गजानन महाराज मंदिर दिप प्रतिष्ठान कॉलोनी, महात्मा फुले बहूउद्देशीय संस्था, महिला आघाडी, मल्हार सेना-अमरावती, भारतीय बावणे कुणबी कृषक समाज, मध्यवर्ती कोषागार संगठन जिला शाखा अमरावती, सिटीलैंड वेलफेअर असोसिएशन बोरगाव धर्माले, बिजीलैंड व्यापारी बांधव संगठन, ड्रीम्सलैंड व्यापारी बांधव संगठन, महाराष्ट्र स्टेट मेडिकल रिप्रेझेंटेटिव्ह असोसिएशन (एम.आर.युनियन) आदि सहित अनेकों सामाजिक, राजनीतिक, शैक्षणिक, औद्योगिक, क्रीडा, व्यापारिक, सहकार, प्रशासन, आरोग्यसेवा, कृषीसेवा, सरकारी व अर्धसरकारी सेवा, गैर सरकारी संस्था, महिला विकास, पत्रकारिता, धार्मिक, आध्यामिक आदि क्षेत्रों के गणमान्य नागरिक व संगठनों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बडी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button