विधायक खोडके का अमरावती मंडल में स्नेहिल सत्कार
टूव्हीलर से ही पहुंच गये थे अमरावती मंडल कार्यालय

* संपादक अनिल अग्रवाल से घंटाभर अमरावती विकास पर मंथन
अमरावती/ दि. 22 –राकांपा के वरिष्ठ नेता और विधायक संजय खोडके का आज दोपहर अमरावती मंडल कार्यालय में स्नेहिल सत्कार किया गया. अमरावती मंडल के प्रबंध निदेशक राजेश अग्रवाल, संपादक अनिल अग्रवाल, युवा उद्यमी ऋषि राजेश अग्रवाल, संपादकीय सहयोगी लक्ष्मीकांत खंडेलवाल ने खोडके का शाल श्रीफल से सत्कार किया. उन्हें विधायक बनने पर बधाई व शुभकामनाएं दी.
उल्लेखनीय है कि विधायक खोडके की दोनों अग्रवाल बंधु राजेश अग्रवाल तथा अनिल अग्रवाल से गहरा मैत्रीपूर्ण रिश्ता है. अपनी इसी मधुर मैत्री के कारण सबेरे मुंबई से अमरावती पधारने और केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी के कुछ कार्यक्रमों में उपस्थिति पश्चात वे सीधे खापर्डे बगीचा स्थित अमरावती मंडल दफ्तर पहुंचे. उन्होंने आदर सत्कार उपरांत संपादक अनिल अग्रवाल के साथ अमरावती के राजनीतिक परिदृश्य और विकास परियोजनाओं संदर्भ में करीब घंटाभर महत्वपूर्ण मंथन किया. अमरावती के प्राथमिकता से पूर्ण किए जाते प्रकल्पों पर भी इस समय चर्चा हुई.
* सादगी कायम, स्कूटर से पहुंचे
राकांपा के प्रदेश कार्याध्यक्ष और अब विधान परिषद के सदस्य बनने पर भी खोडके की सादगी कायम है. वे अपने स्कूटर से अमरावती मंडल कार्यालय खापर्डे बगीचा पहुंचे. जमीन से जुडे रहनेवाले और सामान्य से सामान्य कार्यकर्ता की फोन कॉल स्वयं रिसीव करनेवाले एवं कॉल बैक करनेवाले नेता के रूप में पहचान रखते हैं. उन्होंने अपनी सादगी और मिलनसारिता का पग- पग पर तथा अनेक अवसरों पर परिचय दिया है.