विधायक खोडके की जन आशीर्वाद यात्रा की तूफानी शुरूआत
नवसारी प्रभाग में लोगों का उत्स्फूर्त प्रतिसाद
* अमरावती के विकास को बल देने वाला नाम
अमरावती/दि.17– गत पांच वर्षो से अमरावती के लोग विकास का पर्व सतत देख रहे हैं. मूलभूत सुविधाओं के साथ मानव संसाधन विकास का भी प्रयत्न प्रमाणिकता से हो रहा है. विविध विकास प्रकल्पों, योजनाओं से स्थानीय लोगों का जीवन मान ऊंचा उठा हैं. अमरावती निर्वाचन क्षेत्र में विकास हेतु भरपूर फंड लाने और लोगों की व्यक्तिगत समस्याओं का भी निराकरण किया गया. लोकप्रिय विधायक सुलभा संजय खोडके ने अमरावती के विकास को मजबूत, गतिमान और दिशादर्शक बनाया हैं. एक विजन और नियोजित कृति कार्यक्रम से काम किया हैं. बुधवार को शाम 6.30 बजे जवाहर नगर के त्रिमूर्ति मुक्तिधाम मंदिर से उनकी जन आशीर्वाद यात्रा धूम धडाके से शुरु हुई.
इस दौरान लोगों ने आतिशबाजी और ढोल ताशे के निनाद में सुलभा खोडके का स्वागत किया. नवसारी, जवाहर नगर, रेखा कॉलोनी, निशीगंधा कॉलोनी, अरुण कॉलोनी, कौशिक विहार, कल्पना नगर, सुशांत कॉलोनी आदि भागों से जन आशीर्वाद यात्रा ने भ्रमण किया. सुलभा खोडके ने परिसर के लोगों से घर-घर जाकर सहज संवाद कर उनका आशीष प्राप्त किया. महिलाओं ने आरती उतार कर उनका स्वागत किया. पिछली बार के विकास कामों के पूर्ण हो जाने से नवसारी क्षेत्र के परिसर की काया पलट हो गई हैं. इस लिए लोगों ने इस चुनाव में भी उन्हें ही साथ देने की कृतज्ञता व्यक्त की. वहीं सुलभा खोडके ने कहा कि लोगों के साथ, विश्वास और आशीर्वाद यही उनके कामों की उर्जा है. सभी सहकारी स्नेही जनों को भरोसे में लेकर वे चुनाव लड रही हैं.
अमरावती शहर का विकास गतिमान किया हैं. अभी भी काफी काम शेष हैं. इसके लिए नियोजित कृति कार्यक्रम आगामी समय में पूर्ण रुप से क्रियान्वित करने का मनोगत भी सुलभा खोडके ने व्यक्त किया. परिसर के धर्मस्थलों को भेंट देकर आशीर्वाद प्राप्त किया. पदयात्रा में बडी संख्या में क्षेत्र के लोग उपस्थित थे. कुछ लोगों ने निवेदन भी इस समय दिए. निवेदन की दखल लेने की बात उन्होंने कही. इस समय सुलभा खोडके आगे बढो हम तुम्हारे साथ हैं, के गगनभेदी नारे लगाए गए. पहली जन आशीर्वाद यात्रा से ही सुलभा खोडके को क्षेत्र में जोरदार प्रतिसाद की झलक मिली.