अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

बिना टिकट सफर करनेवाले से 2.33 करोड रुपए का जुर्माना वसूल

मध्य रेलवे ने दिसंबर माह में चलाया अभियान

अमरावती/दि. 11– ट्रेनों में भीड बढने के साथ बिना टिकट यात्रा करनेवालों की संख्या में भी हिजाफा हुआ है. बिना टिकट सफर करनेवाले यात्रियों पर लगाम कसने के लिए मध्य रेलवे के भुसावल विभाग ने 1 दिसंबर 2024 से 31 दिसंबर 2024 तक एक माह के दौरान चलाए अभियान में बिना टिकट सफर करनेवाले 30 हजार यात्रियों से 2 करोड 33 लाख रुपए का जुर्माना वसूल किया है.
भुसावल डिवीजन में मेल एक्सप्रेस, सुविधा ट्रेन और विशेष ट्रेनों में टिकट जांच की जाती है. ताकि, अधिकृत यात्रियों को आरामदायक सफर और बेहतर सेवा मिल सके. इस अभियान के दौरान भुसावल डिवीजन में आनेवाले सभी रेलवे स्टेशनों पर बिना टिकट सफर करनेवालों के खिलाफ कार्रवाई की गई. एक माह में 30 हजार यात्रियों से उनकी टिकट के कीमत के साथ-साथ कुल 2 करोड 33 लाख रुपए का जुर्माना वसूल किया गया. इसके अलावा बिना बुकिंग के सामान की ढुलाई करने के एक हजार मामलो में 57 लाख रुपए का जुर्माना वसूल किया गया है.

* अवैध यात्रा करनेवालों पर भी नजर
जो यात्री अपनी श्रेणी के टिकट के बजाए दूसरी श्रेणी के कोच में बैठकर सफर करते है, उनके खिलाफ भी रेलवे विभाग की कडी नजर रहती है. भुसावल डिवीजन द्वारा दूसरी श्रेणी के कोच में बैठकर सफर करनेवाले 33 हजार मामलो में 1 करोड 72 लाख रुपए का जुर्माना वसूल किया गया है.

* यात्रियों की भीड में बिना टिकट सफर का प्रयास
– लंबी दूरी का सफर करने के लिए ट्रेन को सबसे सुरक्षित माना जाता है. लेकिन हर दिन लाखों-करोडों लोग ट्रेन से सफर करते है. सभी ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड रहने के कारण अनेक विद्यार्थी, बेरोजगार और आर्थिक दृष्टि से कमजोर नागरिक अक्सर रेलवे का टिकट लेने से बचते है.
– अनेक नागरिक का अनुमान रहता है कि, इतनी भीड में टिकट चेक करनेवाले टीसी शायद कोच में नहीं आएंगे और यही अनुमान लगाकर वे बिना टिकट यात्रा करने का साहस करते है. इस कारण अनेक बार उन्हें जुर्माने के रुप में रेलवे प्रशासन को पैसे चुकाने पडते है.

* टिकट लेकर ही सफर करें
ट्रेन से सफर करनेवाले यात्रियों से यात्रा में असुविधा से बचने और सम्मानजनक यात्रा करने के लिए केवल वैध और उचित रेल टिकट लेकर ही सफर करने का अनुरोध है.
– जीवन चौधरी, भुसावल विभाग के जनसंपर्क अधिकारी.

Back to top button