अमरावती

विधायक पटेल किया स्पॉट निरीक्षण, टूटे रपटे की हुई मरम्मत

एक दिन में हुआ मरम्मत का कार्य, आवाजाही शुरु

* चार गांव के ग्रामीणों की समस्या का हुआ समाधान
धारणी/दि.8- धारणी से तीन किमी दूर तलई गांव फाटा के पास गांव की तरफ जानेवाले मार्ग का रपटा टूटने से चार पहिया वाहन समेत ट्रैक्टरों और भारी वाहनों की आवाजाही बंद हो गई थी. तलई, टाकलखेडा, चिखलपाट व दिया गांव के नागरिक परेशान हो गए थे. ग्रामीणों को हो रही परेशानी को देखते हुए अमरावती मंडल ने 4 जुलाई को इस संबंध में खबर प्रकाशित की थी. तथा विधायक राजकुमार पटेल को इस बारे में अवगत कराया था. जिसके तुरंत बाद विधायक पटेल ने स्पॉट निरीक्षण किया. टूटे रपटे से आवागमन में हो रही दिक्कतों को देखते हुए तुरंत संबंधित ठेकेदार को आदेश देकर मरम्मत करने को कहा. 6 जुलाई को रपटे की मरम्मत का काम होने से ग्रामीणों को राहत मिली. यह मार्ग आवाजाही के लिए शुरु कर दिया है.
धारणी से तीन किमी दूरी पर तलई गांव है. इसी मार्ग टाकलखेडा, चिखलपाट, दिया ग्राम भी है. इन गांव के ग्रामवासी जीवन आवश्यक वस्तुओं के लिए हमेशा विभिन्न वाहनों से धारणी शहर में आते है. एक माह पूर्व तलई फाटा के पास मार्ग के बीचोबीच का रपटा फूटने से भारी वाहनों समेत चार पहिया वाहनों की आवाजाही बंद हो गई थी. इन दिनो बुआई का समय है. खेतों में जाने के लिए किसानों को ट्रैक्टर खेतों में ले जाना पडता है. लेकिन तलई फाटा का रपटा उखडा रहने से किसानों समेत सभी नागरिकों को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा था. अब आवागमन की दिक्कत दूर होने से उक्त चार गांव के ग्रामीणों को राहत मिली है.

Related Articles

Back to top button