अमरावतीफोटोमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

विधायक पटेल ने किया पद्मश्री शंकरबाबा पापलकर का सत्कार

अमरावती/दि 30 – भारत सरकार द्वारा पद्मश्री सम्मान हेतु चुने जाने पर वझ्झर आश्रम के संचालक डॉ. शंकरबाबा पापलकर का मेलघाट के विधायक राजकुमार पटेल ने भावपूर्ण सत्कार किया. साथ ही उन्हें इस उपलब्धि हेतु हार्दिक बधाई दी. इस समय शंकरबाबा ने विधायक राजकुमार पटेल को पद्मश्री सम्मान लेने हेतु अपने साथ दिल्ली चलने और वहां पर पीएम मोदी से मुलाकात करने का निवेदन किया.

Back to top button