अन्य शहरअमरावती

विधायक पटेल ने दिव्यांग शालिनी को दिया हक का घर

शालिनी व उसकी बहन ने माना आभार

धारणी/दि.19- धारणी शहर के वार्ड नं. 3 की दिव्यांग शालिनी नामदेवराव उईके नामक महिला का घर उध्वस्त होने से उसे रहने के लिए घर न होने की जानकारी मेलघाट के विधायक राजकुमार पटेल को मिलते ही उन्होंने स्वयं शालिनी के घर को भेंट दी व ढहे घर की जांच कर उन्होंने स्वखर्च से दिव्यांग शालिनी का घर बनवा देने का वादा किया व 15 अगस्त स्वतंत्रता दिन पर विधायक ने अपना वादा पूरा करते हुए इस घर का वास्तुपूजन कर दिव्यांग शालिनी व उसकी बहन आशा ने गृह प्रवेश किया. इस समय विधायक राजकुमार पटेल का मित्र परिवार उपस्थित था.
दिव्यांग शालिनी व उसकी बहन आशाताई ने विधायक महोदय का आभार मानते हुए गृह प्रवेश किया. इस समय विधायक पटेल ने सदैव गरीबों व विकलांगों की सेवा में तत्पर रहने की बात कही. इस अवसर पर रोहित पटेल, प्रकाश घाडगे, स्वीय सहायक रुपेश भारती, श्रीराम मालवीय, वृषभ घाडगे, कुबेडकर व वार्ड क्र. 3 के नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button