अमरावतीमुख्य समाचार

विधायक पटेल ने डीपीसी में उठाई मेलघाट की समस्या

डेप्यूटी सीएम व पालकमंत्री देवेंद्र फडणवीस को सौंपा मांगों का निवेदन

अमरावती/दि.8- गत रोज हुई जिला नियोजन समिती की बैठक में मेलघाट निर्वाचन क्षेत्र के विधायक राजकुमार पटेल ने राज्य के उपमुख्यमंत्री व जिला पालकमंत्री देवेेंद्र फडणवीस के समक्ष मेलघाट क्षेत्र की कई समस्याओं को उठाया और इन समस्याओं को दूर करने हेतु उन्हें अपनी मांगों का निवेदन भी सौंपा. इस समय प्रहार जनशक्ति पार्टी के संस्थापक व पूर्व राज्यमंत्री तथा अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र के विधायक बच्चु कडू ने भी विधायक राजकुमार पटेल द्वारा उठाई गई मांगों का समर्थन करते हुए अपने निर्वाचन क्षेत्र की समस्याओं से डेप्यूटी सीएम व पालकमंत्री फडणवीस को अवगत कराया.
उपमुख्यमंत्री व पालकमंत्री देवेंद्र फडणवीस को सौंपे गये ज्ञापन में विधायक राजकुमार पटेल ने मेलघाट क्षेत्र में रास्ते बनाने हेतु व्याघ्र प्रकल्प, महाराष्ट्र सरकार व भारत सरकार के पास प्रलंबित अनुमति के मामले तुरंत निपटाने, क्षेत्र के 24 आदिवासी देहातो में बिजली आपूर्ति हेतु तुरंत परमिशन देकर बिजली पहुंचाने, मेलघाट की शालाओं में शिक्षकों के रिक्त पदों को तुरंत भरने और जहां पर स्थानीय उच्च शिक्षा प्राप्त बेरोजगार स्कूल में पढ़ाने के लिए तैयार हैं, उन्हें मानधन देकर स्कूल में पढ़ाने हेतू रखे जाने, मेलघाट क्षेत्र में जरीदा इलेक्ट्रिक सब स्टेशन निर्माण कार्य शुरू करके 33 के. वी. पॉवर स्पलाई जोड़कर विद्युत समस्या पर स्थायी समाधान निकालने, मेलघाट क्षेत्र के टीटंबा इलेक्ट्रीक सब स्टेशन का निर्माण कार्य शुरू करने, मेलघाट क्षेत्र में कृषि पंप लोड कम करने हेतु पर्याप्त संख्या में कृषि पंप डीपी और गावठाण डीपी लगाने, मेलघाट क्षेत्र में स्वास्थ्य से संबंधीत समस्याएं दुर करने हेतु डॉक्टर, नर्स तथा अन्य रिक्त पदों को तुरंत भरने, मेलघाट क्षेत्र में अस्पतालों के लिए धारणी, चिखलदरा तथा चुरणी के लिए तीन कार्डीयाक एम्बुलेंस देने, मेलघाट क्षेत्र के नागरिकों को नैसर्गिक आपत्ति नुकसान भरपाई मिलने हेतु जल्द निधी उपलब्ध करवाने, अमरावती से परतवाड़ा होते हुए धारणी रोड का काँक्रीटीकरण करने हेतु प्रशासकीय मान्यता और निधी उपलब्ध करवाने, मेलघाट क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में नागरिकों को बिजली कनेक्शन मिलने हेतु वाढीव विद्युत पोल के लिए निधी उपलब्ध करवाने की मांग की. इन सभी मांगों का समर्थन डीपीसी की बैठक में उपस्थित विधायक बच्चु कडू ने भी समर्थन किया और अपने निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित समस्याएं भी डीपीसी की बैठक में उपस्थित की.

Related Articles

Back to top button