चुनाव के आगे बढते ही विधायक पटेल की स्थिति हो रही मजबूत
मेलघाट निर्वाचन क्षेत्र के आदिवासी गांवों में मिल रहा जबर्दस्त प्रतिसाद
अमरावती/धारणी/दि.8 – आदिवासी बहुल मेलघाट निर्वाचन क्षेत्र से परिवर्तन महाशक्ति व प्रहार जनशक्ति पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी राजकुमार पटेल द्वारा तुफानी गति के साथ क्षेत्र के दुर्गम व अतिदुर्गम गांवों का दौरा किया जा रहा है तथा उन्हें प्रत्येक गांव में मतदाताओं व नागरिकों की ओर से जबर्दस्त प्रतिसाद मिल रहा है. जिसके चलते जैसे-जैसे चुनाव प्रचार आगे बढ रहा है, वैसे-वैसे क्षेत्र में प्रहार पार्टी के प्रत्याशी व विधायक राजकुमार पटेल की स्थिति मजबूत होती जा रही है.
जहां विगत दो दिनों के दौरान विधायक राजकुमार पटेल द्वारा अचलपुर तहसील के गौरखेडा कुंभी, जैतादेही, बुरटघाट, गोंदविहिर, म्हसोना, बेलखेडा, पांढरी, सालेपुर, कोठारा, कांडली, धोतरखेडा, एकलासपुर, धामणगांव गढी, पिंपलखुटा, देवगांव, निमदरी, दर्याबाद, हनवतखेडा, सावली, वडगांव, परसापुर, टवलार, खांजमानगर, भिलोना व कुष्टा आदि गांवों को भेंट दी. इन सभी गांवों में प्रहारप्रत्याशी राजकुमार पटेल को शानदार प्रतिसाद मिला. वहीं प्रहार प्रत्याशी राजकुमार पटेल ने आज शुक्रवार 8 नवंबर को बिलखेडा, मनभंग, आडनदी, मडगी, मोथा, आलाडोह, चिखलदरा, मरियमपुर, खटकाली, आमझरी, टेटू, कामापुर, बोरी, जमूननाला, जामली, बेला, सलोना व घटांग गांवों का प्रचार दौरा किया. इस प्रचार दौरे में प्रहार जनशक्ति पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं सहित विधायक राजकुमार पटेल के समर्थकों की अच्छी खासी उपस्थिति रही. साथ ही सभी गांवों में विधायक राजकुमार पटेल की दावेदारी को शानदार प्रतिसाद मिला.