अमरावतीमुख्य समाचार

मूर्तिजापुर में अटके यात्रियों की सहायता के लिए दौडें विधायक पिंपले व शहरवासी

गांव पहुंचने करवाई एसटी बस और निजी वाहनों की व्यवस्था

* पानी और चाय की व्यवस्था कर दिया इंसानीयत का परिचय
अमरावती/दि.11- सोमवार को हुई मूसलाधार बारिश नेे मूर्तिजापुर तहसील में कहर ढा दिया. माना-कुरुम के बीच रेल मार्ग पर पटरी के नीचे की गिट्टी बारिश के कारण बह जाने से रेल यातायात ठप हो गया था. दोनों तरफ की ट्रेन रद्द कर दी गई थी. जबकि अनेक ट्रेन भुसावल मार्ग से मोड दी गई थी. ऐसे में मूर्तिजापुर रेलवे स्टेशन पर जमा हुई यात्रियों की भीड में अफरातफरी मच गई थी. उसमें अपने घर अथवा आगे का सफर कैसे करना, यह संकट आन पडा था. ऐसे में मूर्तिजपुर के विधायक हरीश पिंपले शहरवासी उनकी सहायता के लिए दौड पडे थे.
मूर्तिजापुर रेलवे स्टेशन पर रोकी गई अहमदाबाद एक्सप्रेस और भुसावल-वर्धा मेमूू ट्रेन से पहुंचे यात्रियोें को राहत दिलाने का काम मूर्तिजापुर के विधायक हरीश पिंपले और उनके सहयोगियों ने किया. साथ ही अनेक मूर्तिजापुर के नागरिकों ने इंसानीयत का परिचय देते हुए अनेक यात्रियों को पेयजल व चाय की व्यवस्था करवाई. अटके हुए यात्रियों को अपने स्थान तक पहुंचाने के लिए विधायक हरीश पिंपले ने खुद रेलवे स्टेशन पर मौजूद रहकर बस और निजी वाहनों की व्यवस्था करवा दी. स्टेशन पर अटके यात्रियों को चाय, नाश्ता और बिस्किट तथा पेयजल की सुविधा उपलब्ध कर देने से यात्रियों ने उनका आभार माना. इस अवसर पर बस डिपो के मैनेजर हेमंत चांदूरकर, अनिल मानके, संतोष घोगरे, रवि शर्मा, गणेश सोलंके समेत राहुल इंगोले ने भी सहायता में हाथ बंटाया. साथ ही रेलवे स्टेशन चौक के दुकानदार और युवाओं ने अपने से बनती सहायता की. नागपुर-मुंबई रेलमार्ग की 12 ट्रेन रोकी गई थी. रेल प्रशासन व्दारा युद्धस्तर पर काम कर रात 3 बजे रेल यातायात पूर्ववत किया गया. ट्रेन शुरु होने से सभी ने राहत की सांस ली.

Related Articles

Back to top button