अमरावतीमुख्य समाचार

एपीआई प्रियंका कोठावार की सहायता हेतु आगे आए विधायक पोटे

कृत्रिम पैर लगाने हेतु शुरु की पहल

* इलाज के लिए प्रदान किया 25 हजार का धनादेश
* सडक हादसे में घायल हुई थी एपीआई कोठावार
अमरावती/दि.13 – विगत दिनों स्थानीय बियाणी चौक पर ट्रक द्वारा मारी गई टक्कर के चलते घटित सडक हादसे में अपना एक पैर गंवा चुकी सहायक पुलिस निरीक्षक प्रियंका कोठावार के इलाज हेतु विधायक प्रवीण पोटे पाटिल ने अपनी ओर से हर संभव पहल करनी शुरु की है. जिसके तहत जहां एक ओर विधायक पोटे ने एपीआई कोठावार के इलाज हेतु 25 हजार रुपए का धनादेश दिया है. वहीं एपीआई कोठावार को कृत्रिम पैर लगाने हेतु दिल्ली से कृत्रिम पैर की व्यवस्था भी करवाकर दी है.
इस संदर्भ में विधायक प्रवीण पोटे पाटिल का कहना रहा कि, समाज के हित के लिए पुलिस कर्मचारी दिन-रात अपने परिवार से दूर रहकर अपना काम करते है. परंतु समाज द्वारा पुलिस के बारे में कभी कोई विचार नहीं किया जाता. प्रियंका कोठावार के साथ घटित घटना बेहद दुर्भाग्यजनक है और ऐसी घटना की वजह से कई लोगों के जीवन में नकारात्मक बदलाव भी होते है. ऐसे में जरुरी है कि, ऐसी घटनाओं के समय हम अपने आप को प्रियंका कोठावार के साथ खडा रखे. प्रियंका कोठावार के इलाज पर होने वाले खर्च पर ध्यान रखते हुए विधायक प्रवीण पोटे ने उन्हें 25 हजार रुपए की सहायता राशि का धनादेश दिया. साथ ही कोठावार को कृत्रिम पैर लगाने हेतु लगने वाले खर्च की जिम्मेदारी उठाने की तैयारीभी दर्शायी और उन्हें धाडस बंधाते हुए जल्द से जल्द समाजसेवा हेतु तैयार होने की शुभकामना भी दी. इस समय भाजपा के प्रदेश सचिव जयंत डेहनकर, शहर सचिव चेतन पवार, सुनील काले, सिद्धार्थ वानखडे, संजय नरवने, कौशिक अग्रवाल व सुरेखा लुंगारे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button