अमरावतीमुख्य समाचार

विधायक पोटे ने नाली निर्माण हेतु दी 8 लाख रूपये की निधी

बडनेरावासियों ने माना विधायक पोटे का आभार

अमरावती/दि.2– बडनेरा भाजपा के पदाधिकारी और ख्यातनाम समाजसेवी संजय कटारिया द्वारा किये गये प्रयासों के चलते पूर्व पालकमंत्री व विधान परिषद सदस्य प्रवीण पोटे पाटील ने अपनी विधायक निधी के जरिये बडनेरा के भगवान महावीर चौक (जयहिंद चौक) से गजानन महाराज चौक (चांदनी चौक) तक नाली का निर्माण करने हेतु 8 लाख रूपये उपलब्ध कराये है. जिसके लिए संजय कटारिया सहित नई बस्ती बडनेरा परिसरवासियों द्वारा पूर्व पालकमंत्री व विधायक प्रवीण पोटे पाटील के प्रति आभार ज्ञापित किया गया है.
इस संदर्भ में जानकारी देेते हुए समाजसेवी व भाजपा पदाधिकारी संजय कटारिया ने बताया कि, बडनेरा नगर पालिका के अस्तित्व में रहते समय इस नाली का निर्माण किया गया था. लेकिन जब से बडनेरा शहर को अमरावती महानगर पालिका में समाविष्ट किया गया, तब से इस नाली के निर्माण व रखरखाव की ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया. इस बात से अवगत कराये जाते ही विधायक प्रवीण पोटे ने तुरंत अपनी विधायक निधी से 8 लाख रूपये देने की तैयारी दर्शायी. जिससे अब इस नाली का नये सिरे से निर्माण किया जायेगा. और क्षेत्रवासियों को हो रही दिक्कतेें खत्म होगी.

Back to top button