अमरावतीफोटोमहाराष्ट्रमुख्य समाचार
विधायक पोटे ने दी कई गजानन मंदिरों को भेंट

अमरावती/दि.4 – गत रोज भाजपा के शहराध्यक्ष व विधायक प्रवीण पोटे पाटिल ने श्री संत गजानन महाराज के प्रकट दिवस उत्सव निमित्त शहर के अलग-अलग क्षेत्रों मेें स्थित गजानन मंदिरों में जाकर श्रीं का दर्शन व पूजन किया. इस समय पीआर पोटे पाटिल एज्युकेशनल ग्रुप के उपाध्यक्ष श्रेयश पोटे पाटिल भी उपस्थित थे.