अमरावतीखेल

महिला पहलवानों को विधायक पोटे की मदद

12 छात्राओं को दी स्पोर्ट ड्रेस

अमरावती/दि.18– महाराष्ट्र केसरी की तैयारी कर रही 12 छात्राओं की दिक्कत का पता चलते ही विधायक प्रवीण पोटे ने तुरंत कुश्ती के डे्रेसेस बुलाकर उन्हें दिए. जिससे छात्राओं की एक बडी समस्या दूर हो गई. अंजनगांव सुर्जी की महिला पहलवान दीक्षा नाटे के मार्गदर्शन में 12 छात्राएं अभ्यास कर रही है. उनका लक्ष्य जल्द होने वाली महाराष्ट्र केसरी स्पर्धा है. इन छात्राओं में पल्लवी इंगले, आचल वाहुरवाघ, सरगम गाठे, अंबिका पचारे, अश्विनी पचारे, आचल वाघमारे, अंबिका भास्कर, प्राची विघ्ने, जयश्री राउत, तृप्ती सापधरे, आदि का समावेश है. यह छात्राएं प्रवीण पोटे के जनसंपर्क कार्यालय पहुंची. उनकी समस्या सुनने के पश्चात विधायक पोटे ने तुरंत आवश्यक डे्रसेस मंगवाए. इन छात्राओं को यह ड्रेसेस प्रदान कर उन्होंने जिले का नाम बढाने और राष्ट्रीय स्तर खेल के मैदान में जौहर दिखाने की शुभकामना दी. दीक्षा नाटे की भी सराहना की. नाटे विद्यापीठ स्तर पर कलर होल्डर और दो बार महाराष्ट्र केसरी, एक बार विदर्भ केसरी सम्मान प्राप्त कर चुकी है. वे छात्राओं को सुदृढ पहलवान बनाने में मेहनत ले रही है. इस समय भाजपा पदाधिकारी प्रशांत शेगोकार, सतीश करेसिया आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button