अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

अभी खत्म नहीं हुआ विधायक पोटे का कार्यकाल

21 जून 2024 तक बने रहेंगे विधान परिषद के सदस्य

अमरावती /दि.1- गत रोज राज्य विधान मंडल के वरिष्ठ सभागृह यानि विधान परिषद के 10 विधायकों का कार्यकाल आज शुक्रवार 1 मार्च को खत्म होने से संबंधित खबर सामने आयी थी. जिसमें भूलवश जिले के पूर्व पालकमंत्री व भाजपा के विधान परिषद सदस्य प्रवीण पोटे पाटिल के नाम का भी उल्लेख हो गया था. जबकि विधायक प्रवीण पोटे पाटिल का विधान परिषद में कार्यकाल 21 जून 2024 तक है. ऐसे में विधायक प्रवीण पोटे पाटिल अभी और साढे तीन माह तक विधान परिषद सदस्य के रुप में पद पर बने रहेंगे.
उल्लेखनीय है कि, विधायक प्रवीण पोटे ने वर्ष 2012 में पहली बार स्थानीय स्वायत्त निकाय निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के तौर पर विधान परिषद का चुनाव लडते हुए जीत हासिल की थी और वे विधान मंडल के वरिष्ठ सदन में पहुंचे थे. पश्चात वर्ष 2014 में हुए विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में तत्कालीन सीएम देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्ववाली भाजपा सेना युति सरकार बनने पर विधायक प्रवीण पोटे पाटिल को राज्यमंत्री व अमरावती का जिला पालकमंत्री बनाया गया था. पश्चात वर्ष 2018 में विधायक प्रवीण पोटे पाटिल ने एक बार फिर स्थानीय स्वायत्त निकायों से भाजपा प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लडा और क्लीन स्वीप करते हुए चुनाव जीता था. विधायक पोटे की वजह जीत समूचे राज्य महाराष्ट्र में सर्वाधिक रिकॉर्ड वोटोें के साथ हुई जीत के तौर पर दर्ज की गई थी.

Related Articles

Back to top button