अमरावतीमुख्य समाचार

विधायक प्रताप अडसड ने किया विभिन्न विकास कामों का भुमिपूजन

धामणगांव रेल्वे तहसील में 31 करोड रूपयों के कामों का हुआ श्रीगणेश

अमरावती/दि.6- चांदूर रेल्वे-धामणगांव रेलवे विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक प्रताप अडसड ने विगत दिनों अपने निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत अलग-अलग स्थानों पर विविध विकास कामों का भुमिपूजन किया. इसके तहत धामणगांव रेल्वे तहसील अंतर्गत बोरगांव निस्ताने से सोनोरा काकडे के बीच मुख्यमंत्री ग्राम सडक योजना अंतर्गत 181.13 लाख रूपयों के विकास काम का शुभारंभ किया गया. विशेष उल्लेखनीय है कि, विकास कामों की मांग को लेकर सोनोरा काकडे गांववासियों ने विगत विधानसभा चुनाव के समय मतदान का बहिष्कार किया था. इसके अलावा धामणगांव रेल्वे के नायगांव से मंगरूल दस्तगीर के बीच मुख्यमंत्री ग्राम सडक योजना अंतर्गत 212.07 लाख रूपयों की लागत से बनाये जानेवाले राज्यमार्ग क्रमांक 280 का भुमिपूजन भी विधायक प्रताप अडसड ने किया. साथ ही धामणगांव रेल्वे तहसील अंतर्गत चिंचपुर में विधायक स्थानीय विकास निधी 2020-21 के अंतर्गत श्मशान भुमि के शेड का भुमिपूजन भी विधायक अडसड के हाथों हुआ. वहीं धामणगांव रेल्वे के दाभाडा कावली से पिंपलखुटा के बीच प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना अंतर्गत 331.38 लाख रूपयों के विकास कामों का भुमिपूजन क्षेत्र के सांसद रामदास तडस व विधायक प्रताप अडसड के हाथों किया गया.

Related Articles

Back to top button