विधायक प्रताप अडसड ने दिया बांते परिवार को चेक
जुना धामणगांव के एक घर में लगी आग से भारी नुकसान हुआ था

धामणगांव रेलवे/ दि.2 – जुना धामणगांव में स्थित बांते परिवार के घर में भीषण आग लगने के बाद भारी नुकसान हुआ. तब विधायक अडसड ने वहां भेंट देकर जो भी संभव हो, वह सहायता देने के निर्देश प्रशासकीय अधिकारियों को दिये थे. जिसपर जुना धामणगांव के सरपंच व सदस्यों ने तत्काल सहायता उपलब्ध कराई और विधायक अडसड के हस्ते पीडित परिवार को चेक प्रदान किया गया.
पीडित परिवार की सहायता के लिये चेक प्रदान करते हुए भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष रवि जिचकार, जुना धामणगांव के सरपंच विश्वेश्वर दिघाडे, जुना धामणगांव भाजपा अध्यक्ष श्याम गंधे, युवा मोर्चा अध्यक्ष आशुतोष भुजबल, भाजपा उपाध्यक्ष गजानन गोठाणे, सचिव राजु गोपाल, ग्रामपंचायत सदस्य वर्षा महात्मे, नितेश गंधे, विजय महात्मे, विजय चौधरी, राजु गिरोले आदि उपस्थित थे.