अमरावतीमहाराष्ट्र

विधायक प्रताप अडसड ने किया आशा सेविकाओं का सम्मान

137 आशा सेविकाओं को दिया बीमा कवच

नांदगांव खंडेश्वर/दि.1 – कोरोना महामारी ने संपूर्ण देशभर में हाहाकार मचा दिया था. कोरोना की दहशत से अनेक लोगों ने अपनी जान गवाई. उस समय वैद्यकीय सेवा के तज्ञ डॉक्टरों में भी बडे प्रमाण में कोरोना को लेकर दहशत निर्माण हुई थी. ऐसे में आशा सेविकाओं ने अपनी जान की परवाह किये बगैर कोरोनाबाधितों की सेवा की. इतना ही नहीं घर-घर जाकर कोरोना प्रतिबंधक उपाय योजना भी की, ऐसी आशा सेविकाओं के कार्य को नजरअंदाज न कर उनके द्वारा की गई सेवाओं को देखकर विधायक प्रताप अडसड ने 137 आशा सेविकाओं का सम्मान करते हुए उन्हें बीमा कवच दिया.
यह सभी 137 आशा सेविकाएं नांदगांव खंडेश्वर तहसील की है. जिनका सम्मान विधायक प्रताप अडसड ने सम्मान समारोह में कर उन्हें बीमा कवच दिया. इस अवसर पर विधानसभा चुनाव प्रमुख रावसाहब रोठे के हस्ते बीमा पॉलिसी का वितरण किया गया. इस समय गट विकास अधिकारी संजय झंझाट, तहसील अध्यक्ष निकेत ठाकरे, पूर्व नगराध्यक्ष संजय पोखले, सरपंच संगठना तहसील अध्यक्ष पंकज मेटे, तहसील स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. स्वप्निल मालखेडे, विस्तार अधिकारी कमल धुर्वे, स्वास्थ्य सहायक राजू मेश्राम, सुरेश बाराबुदे, अभिजीत वडनेरकर, भरत गाठेकर, शरद अंबाडकर उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button