अमरावती

विधायक प्रताप अडसड ने लिया अवयव दान का संकल्प

आरोग्य विभाग को सौंपा अपना निवेदन

अमरावती/ दि.26 – देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व्दारा मरणोपरांत अवयव दान को लेकर शुरु की गई जनजागृति को प्रतिसाद देते हुए धामणगांव रेलवे के विधायक प्रताप अडसड ने अवयव दान का संकल्प लेते हुए स्वास्थ्य विभाग को अपना आवेदन सौंपा है.
उल्लेखनीय है कि, किसी भी व्यक्ति की मृत्यु पश्चात उसके पार्थीव का विधिवत अंतिम संस्कार किया जाता है. जिससे उस व्यक्ति का पूरा शरीर नष्ट हो जाता है. ऐसे में शरीर के भीतर रहने वाले कई महत्वपूर्ण अंग भी पंचतत्व में विलिन हो जाते है. जबकि इसमें से कई अवयवों के जरिये गंभीर स्थिति में रहने वाले मरीजों को नई जिंदगी मिल सकती है. ऐसे में मृत्यु के उपरांत इंसानी शरीर का अंतिम संस्कार करने से पूर्व यदि उसके महत्वपूर्ण अंगों का दान किया जाता तो कई मरीजों की जान बचाई जा सकती है. इस बात के मद्देनजर इन दिनों मरणोपरांत अवयव दान की मुहिम चलाई जा रही है. किंतु जनजागृति का अभाव रहने के चलते मरणोपरांत अवयव दान करने वालों की संख्या काफी कम है. ऐसे में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी जरुरत व महत्व को समझते हुए अवयव दान को प्रोत्साहित करने का आह्वान किया और जनजागृति करने शुरु की. जिसे प्रतिसाद देते हुए धामणगांव रेलवे निर्वाचन क्षेत्र के विधायक प्रताप अडसड ने खुद अवयव दान का संकल्प लेते हुए अपना आवेदन स्वास्थ्य विभाग के सुपूर्द किया. साथ ही धामणगांव रेलवे व चांदूर रेलवे तहसीलवासियों से भी इस कार्य हेतु आगे आने का आह्वान किया. विधायक अडसड के मुताबिक यदि मृत्यु पश्चात अवयव दान का प्रमाण बढता है, तो कई जरुरतमंद मरीजों की जिंदगी बचाई जा सकती है. अत: हर व्यक्ति ने मरणो परांत अवयव दान का संकल्प लेना ही चाहिए.

 

Related Articles

Back to top button