धामणगांव रेल्वे-/दि.31 देशभर में फैली विविध उपसंस्कृति व हजारों वर्षों की परंपरा का एक साथ होना यानि भारतीय संस्कृति है. पवित्र व संस्कारित संस्कृति का जतन करने की जिम्मेदारी हम सबकी होने के विचार विधायक प्रताप अडसड ने व्यक्त किये.
तहसील के वरुड बगाजी में संत बगाजी महाराज मंदिर परिसर में पूर्व सैनिक दिलीप दगडकर के प्रयासों से विगत दस वर्षों से तान्हा पोला का आयोजन किया जाता है. इस बार इसी परिसर के करीबन 150 बच्चें सहभागी हुए थे. इस समय कार्यक्रम के उद्घाटक के रुप में विधायक प्रताप अडसड, अध्यक्ष के रुप में पूर्व सैनिक संगठना के अध्यक्ष दिलीप दगडकर एवं प्रमुख अतिथि के रुप में मंगरुल दस्तगीर के पुलिस निरीक्षक सूरज तेलगोटे,पशुवैद्यकीय अधिकारी डॉ. कल्याणी तायडे, उद्योजक विलास गावंडे, पूर्व पुलिस पाटील भीमराव देशमुख,पत्रकार उमेश भुजाडणे, सरपंचा स्नेहा लुटे, उपसरपंच गणेश धोटे, कैलास कुसराम, राहुल येरंडे,टंटामुक्ति समिति की अध्यक्ष रानी देशमुख, सामाजिक कार्यकर्ता वर्षा दगडकर उपस्थित थे.
इस अवसर पर पुणे के किसान की आत्महत्या, राजनीतिक पटल पर शिवसेना शिंदे गट, भाजपा के बीच का हुबहू चित्रांकन इन बच्चों ने किया था.परीक्षक के रुप में अनिरुद्ध पानसे, सतीश देशमुख, गोपाल पाटणकर,गुलाब बोरगे,मोरेश्वर तिजारे,मोरेश्वर घोडाम, आप्पासाहेब चौधरी, धनुराम पाटील उपस्थित थे.