अमरावती

विधायक प्रताप अडसड के प्रयास फलीभूत

तीन वर्षो से प्रलंबित मकान बनेंगे

* शहर स्मारक और साठे सभागार हेतु जगह
नांदगांव खंडेश्वर/दि. 13– नांदगांव खंडेश्वर नगर के मुंडमाली, मुंडिषणकराव, मुंडधान क्षेत्र 3 वर्ष पहले नवनगर कृषि समृद्धि केंद्र के अधिकार क्षेत्र में शामिल किए जाने से विकास काम रुक गए थे. ऐसे ही शहर के सैकडों घरकुल और नवनिर्माण की अनुमति भी प्रलंबित थी. देश के लिए शहीद फौजी पंजाब उईके के स्मारक का जगह का एवं अन्नाभाउ साठे सभागार का जगह का मुद्दा प्रलंबित था. धामणगांव रेलवे के विधायक प्रताप दादा अडसड ने प्रलंबित मुद्दों पर ध्यान दिया. प्रयत्नों को सतत जारी रखा. नवनगर में शामिल किए गए क्षेत्र को अलग करवाया.

3 वर्षो से हो रही समस्या का निराकरण विधायक अडसड व्दारा किया गया. उसी प्रकार उन्होंने उपरोक्त शहीद स्मारक व साठे सभागार के व अन्य विकास कामों के लिए करोडों की निधि शासन से उपलब्ध करवाने का ऐलान किया है. शहर के विकास के लिए अडसड के प्रयत्नों और फालोअप से नांदगांववासियों में आनंद का वातावरण है. नांदगांव शहरवासियों की तरफ से विधायक अडसड का आभार व्यक्त किया गया.

Related Articles

Back to top button