अमरावतीमुख्य समाचार

व्यापारियों की सहायता के लिए आगे आये विधायक प्रवीण पोटे

अमरावती/दि.16– आज जिस समय मनपा प्रशासन द्वारा जवाहर रोड पर अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई करते हुए कई दुकानों के दर्शनी हिस्से पर बुलडोजर चलाया जा रहा था, उसी समय कई व्यापारियों ने पूर्व राज्यमंत्री व विधायक प्रवीण पोटे पाटील से संपर्क किया और उन्हें अपनी व्यथा बतायी. जिसके बाद विधायक प्रवीण पोटे तुरंत मौके पर पहुंचे और उन्होंने मनपा प्रशासन द्वारा कोई भी पूर्व सूचना दिये बिना की जा रही इस कार्रवाई को लेकर अधिकारियों को जमकर आडे हाथ लिया. साथ ही यह भी कहा कि, जिन लोगों द्वारा अपने अतिक्रमण के चलते सडकोें या सार्वजनिक संपत्तियों को घेर लिया गया है, उनके खिलाफ निश्चित तौर पर कार्रवाई की जानी चाहिए. लेकिन ऐसा करते समय जानबूझकर किसी का कोई नुकसान नहीं होने देना चाहिए. विधायक प्रवीण पोटे ने यह भी कहा कि, विगत दो वर्षों से कोविड संक्रमण के चलते व्यापारियों की कमर पहले ही टूटी हुई है और अब जैसे-तैसे व्यापार-व्यवसाय धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है. ऐसे समय प्रशासन ने व्यापारियोें के साथ सहयोग करना चाहिए और उन्हें बिल्कुल भी सताना नहीं चाहिए.

Related Articles

Back to top button