अमरावती

विधायक प्रवीण पोटे धर्मयोद्धा पुरस्कार से सम्मानित

श्री संत बालयोगी रोहितबाबा के हाथों सम्मान

अमरावती/दि.30– राहुल नगर बिच्छु टेकडी परिसर के विटा भट्टी तट्टा कॉलनी में इच्छापूर्ति श्रीसंत गुणवंत गजानन साई त्रिमुर्ती मंदिर के प्रांगण में विश्वस्त मंडल की ओर से भाजपा नेता विधायक प्रवीण पोटे पाटील का परमपुज्य श्रध्देय बालयोगी रोहित बाबा के हाथों शॉल, सम्मानचिह्न देकर धर्मयोध्दा पुरस्कार से सम्मानित किया गया. विधायक प्रवीण पोटे पाटील ने सामाजिक, शैक्षणिक, सांस्कृतिक, क्रिडाविश्व, तथा धार्मिक क्षेत्र मेें उल्लेखनिय कार्य किया है. महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वयंरोजगार से अर्थाजन उपलब्ध कराने के लिए उन्होंने प्रयास किए है. साथ ही सकल हिंदु समाज के लिए समाज ने एकजुट होकर अपनी संस्कृति व समाज की सुरक्षा के लिए किए कार्य व धार्मिक क्षेत्र में उनके उल्लेखनिय कार्यों को देखते हुए इच्छापूर्ति श्रीसंत गुणवंत, गजानन साई त्रिमुर्ती विश्वस्त मंडल की ओर से उनका सम्मान किया गया. इस अवसर पर भाजपा अनुसूचित जाती मोर्चा के शहर जिला अध्यक्ष पद पर डॉ. धनराज चक्रे की नियुक्ति होने पर विधायक पोटे के हाथों तथा विश्वस्त व आयोजक संजय आठवले, समाजसेवी मनोहर बारसे, पूर्व सभापति सचिन पाटील, सुधिर तलमले, गौतम दामोधर की उपस्थिति में डॉ.चक्रे का सत्कार किया गया.

* इनका भी हुआ सत्कार
विविध क्षेत्र में उल्लेनिय कार्य करनेवाले तथा संकट की घडी में सहायता कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया गया. इनमें नंदलाल मोहकार, अमरसिंह ठाकुर, प्रकाश पुनसे, प्रफुल्ल बोके, प्रकाश सरदार, तुलसी बरेली, दिनेश बोके, अतुल बोबडे, राजु सदांशिव, प्रशांत सुने, अनिल खिराडे, नंदलाल महाराज नायकवाड, राहुल वाठोडकर महाराज, वृंदा मुक्तेवार, प्रिती साहु, विठ्ठल वानखडे, शैलेश मेघवानी, अमृत यादव, कैलाश ठाकुर, सिमा वानखडे,वैशाली प्रधान, राजेंद्र बघेल, संजय बालापुरे, मुन्ना यादव, उदय, टिप्रमवार, मनिष चौरसीया, अमित त्रिवेदी, त्रिदीप वानखडे, प्रशांत सुने, जितेंद्र जोशी, दिनेश सोनवाल, स्मिता लोणारे, राजेश देशमुख, रामदास चरडे आदि पदाधिकारियों को धर्मभूषण पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.

Related Articles

Back to top button