* महात्मा गांधी के पुतले की स्वच्छता और अभियान की शुरुआत
अमरावती/दि.2– भाजपा की तरफ से विधायक व भाजपा शहराध्यक्ष प्रवीण पोटेे पाटिल के नेतृत्व में रविवार 1 अक्तूबर के स्थानीय जयस्तंभ के महात्मा गांधी व चित्रा चौक महात्मा ज्योतिबा फुले का पुतला स्वच्छ कर इस अभियान की भाजपा की तरफ से शुरुआत की गई. पश्चात उन्होंने दोपहर 2 बजे तक हाथ में झाडू लेकर अभियान में जगह-जगह सहभाग लिया.
विधायक प्रवीण पोटे पाटिल समेत सभी भाजपा पदाधिकारियों ने स्वच्छता अभियान में सहभाग लिया. शासकीय अवकाश रहने से नागरिकों ने भी इस अभियान में बढचढकर हिस्सा लिया. पुतले की स्वच्छता के बाद उन्होंने स्वच्छता अभियान का मोर्चा रेलवे स्टेशन चौक की तरफ मोडा. अमरावती मॉडेल रेलवे स्टेशन परिसर स्वच्छ किया गया. इस अवसर पर आईटीआई विद्यार्थियों ने अभियान में शामिल होकर परिसर स्वच्छ किया. पश्चात कोतवाली थाने में 1 घंटा श्रमदान से स्वच्छता अभियान चलाया गया. इस अवसर पर प्रवीण पोटे पाटिल ने अभियान में सक्रियता से सहभाग लिया. पुलिस स्टेशन स्टॉफ की तरफ से संपूर्ण थाना परिसर और क्वॉर्टर परिसर को स्वच्छ किया गया. शांतता समिति सदस्य व अन्य नागरिक तथा वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विजयकुमार वागसे, सहायक निरीक्षक सोनवणे, उपनिरीक्षक नरवणे, चिपडे समेत सभी पुलिस कर्मचारी इस अभियान के दौरान मौजूद थे.
पश्चात विधायक प्रवीण पोटे ने जिला अस्पताल में स्वच्छता अभियान में सहभाग लिया. मांगीलाल प्लॉट, राजापेठ स्टेशन में स्वच्छता अभियान चलाया गया. इस स्वच्छता अभियान में भाजपा नेता तुषार भारतीय, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष गंगा खारकर, भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष कौशिक अग्रवाल, पूर्व नगरसेविका सुरेखा लुंगारे, पूर्व उपमहापौर कुसूम साहू, राधा कुरिल, नूतन भुजाडे, स्वाति कुलकर्णी, अनीता राज, छाया अंबाडकर, बादल कुलकर्णी, प्रणित सोनी, सचिन रासने, गजानन देशमुख, ललित समदुरकर, अलका सरदार, राजू कुरिल, सतीश करेसिया, अजय सारसकर समेत भाजपा पदाधिकारी उपस्थित थे.