अमरावतीमुख्य समाचार

कल से विधायक प्रवीण पोटे पाटिल चषक वॉलीबॉल स्पर्धा

आज शाम श्रेयश पोटे के हाथों होगा भव्य शुभारंभ

* रोहित देशमुख मित्र मंडल द्वारा राष्ट्रस्तरीय आयोजन
* देश के कई राज्यों से वॉलीबॉल संघ लेंगे हिस्सा
* विजेता संघों पर होगी लाखों के इनाम की वर्षा
अमरावती/दि.22 – गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी रोहित देशमुख मित्र मंडल द्वारा साई क्रीडा मंडल, साईबाबा गृह निर्माण सोसायटी, साई बाबा गणेशोत्सव मंडल व अमरावती जिला वॉलीबॉल एसो. के सहयोग से विधायक प्रवीण पोटे पाटिल चषक राष्ट्रीय वॉलीबॉल स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है. जिसका आज शाम विधायक प्रवीण पोटे की प्रमुख उपस्थिति में पी. आर. पोटे पाटिल एज्युकेशन ट्रस्ट के उपाध्यक्ष श्रेयश पोटे के हाथों भव्य-दिव्य उद्घाटन होगा. जिसके बाद देश के अलग-अलग हिस्सों से आयी नामांकित वॉलीबॉल टीमों के बीच आगामी 24 दिसंबर तक विविध राउंड के वॉलीबॉल के मुकाबले होंगे और 24 दिसंबर को रंगारंग कार्यक्रम आयोजित करते हुए विजेताओं को पुरस्कार वितरीत किए जाएंगे.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए इस स्पर्धा के आयोजक रोहित देशमुख ने बताया कि, यह स्पर्धा स्थानीय साई नगर के भव्य प्रांगण पर आयोजित होगी. जिसमें देश के अलग-अलग राज्यों से चुनिंदा व नामांकित वॉलीबॉल संघों द्वारा हिस्सा लिया जाएगा. साथ ही साथ इस स्पर्धा में भारतीय अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल संघ भी शामिल होगा. इस स्पर्धा में बीपीसीएल (भारतीय अंतरराष्ट्रीय संघ), भारतीय नौसेना, साई कुरुक्षेत्र (उत्तरप्रदेश), सीआरपीएफ (दिल्ली), आयकर विभाग (गुजरात), सीआईएसएफ (रांची), रेड आर्मी (आंध्रप्रदेश), डेंजर बॉईज (तमिलनाडू), मध्यरेल्वे (महाराष्ट्र) तथा पंजाब, कर्नाटक व हरियाणा राज्य के वॉलीबॉली संघ हिस्सा लेंगे. इस आयोजन में प्रथम स्थान पर विजेता रहने वाले दल को विधायक प्रवीण पोटे पाटिल चषक के साथ ही 1 लाख रुपए का नगद पुरस्कार दिया जाएगा. साथ ही द्वितीय स्थान पर रहने वाले उपविजेता संघ को 51 हजार रुपए तथा तृतीय स्थान पर रहने वाले संघ को 31 हजार रुपए के नगद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे.
गत रोज की तरह इस वर्ष भी यह आयोजन काफी भव्य-दिव्य पैमाने पर होगा तथा क्षेत्र के क्रीडा प्रेमी इन रोमांचक मुकाबलों का आनंद ले सके. इस हेतु साई नगर के मैदान पर शानदार दर्शकदीर्घा भी साकार की जाएगी. उक्ताशय की जानकारी देते हुए आयोजकों ने अमरावती शहर व जिला सहित विदर्भ एवं महाराष्ट्र के क्रीडाप्रेमियों से आज शाम आयोजित उद्घाटन समारोह तथा आगामी 24 दिसंबर तक चलने वाली विधायक प्रवीण पोटे पाटिल चषक राष्ट्रीय वॉलीबॉल स्पर्धा में हिस्सा लेने का आवाहन किया है.

Related Articles

Back to top button