अमरावती

विधायक प्रवीण पोेटे ने दी श्रीराम गणेशोत्सव मंडल को भेंट

मंडल के संस्थापक सागर महल्ले ने किया स्वागत

अमरावती-दि. 14 भाजपा नेता व जिले के पूर्व पालकमंत्री विधान परिषद सदस्य प्रवीण पोटे ने शिवाजी चौक नवसारी स्थित श्रीराम गणेशोत्सव मंडल को सदिच्छा भेंट देकर बाप्पा के दर्शन किए और मंडल के सभी कार्यकर्ताओं के साथ स्नेहपूर्ण संवाद साधा.
इस अवसर पर गणेशोत्सव मंडल के संस्थापक तथा भाजपा युवा मोर्चा के महासचिव सागर महल्ले ने उनका भगवा डुपट्टा पहनाकर व पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत किया. विधायक पोटे के मंडल को सदिच्छा भेंट दिए जाने पर मंडल द्बारा आभार व्यक्त किया गया. इस समय भाजपा शहर उपाध्यक्ष धीरज बारबुध्दे, अजय सामदेकर, मंडल अध्यक्ष राजू मेटे उपस्थित थे.

Back to top button