अमरावतीमहाराष्ट्र
श्रीराम कथा में आशीर्वाद लेने पहुंचे विधायक प्रवीण तायडे
खंडेलवाल परिवार ने किया सत्कार
परतवाडा /दि. 5– स्थानीय संतोष नगर निवासी मोहनलाल खंडेलवाल के निवास पर आयोजित श्रीराम कथा महोत्सव में अचलपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के नवनिर्वाचित भाजपा विधायक प्रवीण तायडे कथा व्यास महाराज श्री का आशीर्वाद लेने पहुंचे. इस वक्त खंडेलवाल परिवार की ओर से विधायक प्रवीण तायडे का स्वागत सत्कार किया गया. कथा वाचक पं. श्री संदीपजी उपाध्याय (बैतूल) से विधायक प्रवीण तायडे ने आशीर्वाद लिया और धार्मिक कार्यों को लेकर संवाद किया. कार्यक्रम स्थल पर मान्यवरों द्वारा नवनिर्वाचित भाजपा विधायक प्रवीण तायडे का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत सत्कार किया गया. विधायक तायडे के साथ मंडल शहर अध्यक्ष कुंदन यादव, रुपेश ढेपे, तेजस कथले, शिवराज इंगले, शिवम खंडेलवाल आदि मान्यवर उपस्थित थे.