विधायक प्रवीण तायडे ने ली समिक्षा बैठक
बैठक में गूंजा पगडंडी रास्तो में भ्रष्टाचार का मुद्दा
चांदुर बाजार /दि. 30 – अचलपुर विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक प्रवीण तायडे ने स्थानीय तहसील कार्यालय में पहली समिक्षा बैठक ली. समिक्षा बैठक में निकृष्ठ पगडंडी रास्तो के निर्माणकार्य का मुद्दा उठाया गया. विधायक तायडे ने पगडंडी रास्तो में भ्रष्टाचार होने का आरोप लगाते हुए लोकनिर्माण विभाग के उपअभियंता को स्वयं इस मामले में ध्यान देकर पगडंडी रास्तो का निर्माणकार्य कराए, ऐसे आवश्यक निर्देश उपविभागीय अभियंता मिलिंद शेंडे को दिए.
समिक्षा बैठक में तहसीलदार रामदास शेलके के अनुपस्थित रहने पर विधायक तायडे ने नाराजगी व्यक्त की. बैठक में चर्चा के दौरान उन्होंने निष्क्रिय अधिकारियों को फटकार लगाई. प्रवीण तायडे द्वारा ली गई इस पहली समिक्षा बैठक में भाजपा तहसील अध्यक्ष मुरली माकोडे, शहराध्यक्ष आनंद अहिरे, विलास तायवाडे, एसडीओ बलवंत अरखराव, नप मुख्याधिकारी अमर राऊत, नायब तहसीलदार लक्ष्मीकांत तिवारी, मनोज सोनारकर सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे.
तहसील कार्यालय में दोपहर 3 बजे से शुरु हुई बैठक शाम 7 बजे तक चली. बैठक में नायब तहसीलदार, कृषि अधिकारी, बीडीओ, लोकनिर्माण विभाग, सिंचाई विभाग, बोर्डी नाला, भूमि अभिलेख, थानेदार, ग्रामसेवक, महावितरण, जलसंधारण व संबंधित विभागों के सभी अधिकारी उपस्थित थे. इन उपस्थित अधिकारियों के समक्ष नागरिकों ने अपनी समस्याएं रखी. जिसमें खरीदी-बिक्री अंतर्गत नाफेड की खरीदी के समय अनाज का दर्जा जाचे बगैर किसानों से अनाज खरीदी किए जाने के निर्देश विधायक प्रवीण तायडे ने दिए.
उसी प्रकार कुल 382 में से 52 पगडंडी रास्तों के काम पूर्ण हुए तथा 160 का निर्माणकार्य प्रगतिपथ पर है, ऐसा अधिकारियों द्वारा बताए जाने पर नागरिकों ने पगडंडीयो में घटिया निर्माणकार्य की शिकायत विधायक प्रवीण तायडे से की. प्रवीण तायडे ने उपस्थित अधिकारियों को खुद जांच करने के निर्देश दिए और कहा कि, ऐसा-वैसा काम नहीं चलेगा. अब यह भाई आया है, ध्यान रखो. अच्छे तरीके से रास्ते बनाओं और निकृष्ठ कार्य करनेवाले व पगडंडीयो में भ्रष्टाचार के सूत्रधारों को सोमवार तक ढूंढे. सडक पर गोबर खाद नहीं रखा जाता, ऐसा कहकर ग्रामसेवकों को भी उन्होंने फटकारा. पहली समिक्षा बैठक में भूमि अभिलेख विभाग के आशीष दशरथ अनुपस्थित थे. उन्हें बुलाकर विधायक तायडे ने कहा कि, मैं किसी भी समय कार्यालय में आउंगा, ध्यान रखे अब सरकार बदल चुकी है, ऐसी चेतावनी भी उन्होंने दी.
समिक्षा बैठक में राशन कार्ड धारकों की शिकायत पर विधायक तायडे ने आपूर्ति निरीक्षक की बखियां उधेडी और उन्हें चेतावनी भी दी. वहीं पुरानी पंचायत समिति की जगह पर नया विश्रामगृह बनाए जाने का प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए और कहा कि, विश्रामगृह के लिए मैं निधि उपलब्ध करवाउंगा. उसी के साथ बेलज में शराबबंदी किए जाने के निर्देश थानेदार को दिए. साथ ही शिरजगांव बंड के पटवारी, सिंचाई विभाग अभियंता को भी आडे हाथों लिया. कुल मिलाकर विधायक तायडे ने पहली ही समिक्षा बैठक में विविध मुद्दों पर आवाज उठाई और अधिकारियों से प्रस्तावित कामों की जानकारी हासिल की.
बैठक में गौवंश तस्करी, रेत की अवैध ढुलाई, गुटखा, जुआं, शराब जैसे अवैध व्यवसायों पर कार्रवाई करने के सख्त निर्देश संबंधित अधिकारियों को विधायक प्रवीण तायडे ने दिए. समिक्षा बैठक में कृषि उपज मंडी के जगदीश राठी, प्रवीण गोहाड, मंगेश बालपांडे, जाहीद खान, पंकज चातुरकर, विशाल ठाकरे, उत्तम धारे, दिलीप राठी, नितिन लोखंडे, सुनील देशमुख, श्याम डेहनकर, शरद दरेकर, नरेंद्र मुकदम सहित शहर के नागरिक, किसान, भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता बडी संख्या में उपस्थित थे.