अमरावतीमहाराष्ट्र
विधायक राजेश वानखडे कल लेंगे समिक्षा बैठक
अमरावती /दि. 8-तिवसा विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेश वानखडे ने कल अमरावती तहसिल के विविध शासकिय अधिकारी व प्रमुखों की पहली बैठक बुलाई है. विधायक वानखडे की अध्यक्षता में अमरावती तहसिल सभागृह में कल 11 बजे बैठक होगी. तहसिल के सभी शासकिय विभाग के प्रमुखों की बैठक में विधायक राजेश वानखडे संबोधित करेंगे. इस अवसर पर तहसिलदार विजय लोखंडें सहित अधिकारी उपस्थित रहेंगे.