गोल्डन फायबर में विधायक राजेश वानखडे का ठिया आंदोलन
कंपनी प्रशासन के खिलाफ ली आक्रामक भूमिका
* संबंधितों पर कार्रवाई का लिखित आश्वासन लिया
* कहा-कामगारों के जान से खिलवाड बर्दाश्त नहीं करेंगे
अमरावती/दि.13-अमरावती के नांदगांव पेठ एमआईडीसी के गोल्डन फायबर कंपनी में 200 कामगारों को विषबाधा होने की घटना हुई. इस घटना के बाद तिवसा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक राजेश वानखडे ने आक्रामक होकर कंपनी प्रशासन के खिलाफ यलगार करते हुए कंपनी में ठिया आंदोलन किया. कामगारों की मांग तथा विषबाधा प्रकरण में हुई अनदेखी के लिए जिम्मेदार रहने वाले संबंधितों पर कार्रवाई करने संबंध में कंपनी का लिखित आश्वासन मिलने के बाद राजेश वानखडे ने ठिया आंदोलन फिलहाल के लिए स्थगीत किया. विधायक वानखडे ने कंपनी के कार्यालय में दो घंटे से अधिक समय तक ठिया आंदोलन किया था. 200 कामगारों को विषबाधा होने की खबर मिलने ही विधायक वानखडे ने सीधे कंपनी पहुंचकर कंपनी के अधिकारियों को फटकार लगाई. तथा इस घटना के लिए जिम्मेदार दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए, ऐसी आक्रामक भूमिका ली. इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों की मांगे कंपनी प्रशासन मंजूर करें, यह आश्वासन कंपनी प्रशासन से लिया. इसके साथ ही अस्पताल में भर्ती कामगारों के इलाज खर्च कंपनी उठाए व कामगार पूरी तरह स्वस्थ होने तक उनके वेतन में कटौती न की जाए. यह आश्वासन कंपनी प्रशासन द्वारा विधायक वानखडे ने लिया. इसके बाद ही उन्होंने ठिया आंदोलन स्थगित किया. इस समय भाजपा के महामंत्री नितिन गुडधे पाटिल, विवेक गुल्हाने, प्रदीप गौरखेडे, जयंत आमले, राजू चिरडे, अनिल थुल, वीरेंद्र लंगडे, अजय गुल्हाने, आकाश गुल्हाने समेत भाजपा के पदाधिकारी बडी संख्या में उपस्थित थे.