अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

विधायक राजकुमार पटेल फिर लौटे प्रहार पार्टी में

कल प्रहार प्रत्याशी के तौर पर दाखिल करेंगे नामांकन

* प्रहार प्रमुख बच्चू कडू ने पुराने साथी का किया दिल खोलकर स्वागत
* कडू व पटेल के साथ आने से अब मेलघाट में तीसरी आघाडी होगी मजबूत
अमरावती/दि.28 – कुछ दिन पहले प्रहार पार्टी से अलग होकर शिंदे गुट वाली शिवसेना की राह पकडने वाले मेलघाट विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजकुमार पटेल अब महायुति से निराशा हाथ लगने के बाद एक बार फिर प्रहार जनशक्ति पार्टी में लौट आये है. प्रहार पार्टी के मुखिया बच्चू कडू ने अपने पुराने साथी का पार्टी में स्वागत करते हुए उन्हें मेलघाट निर्वाचन क्षेत्र से प्रत्याशी भी घोषित कर दिया. जिसके चलते अब विधायक राजकुमार पटेल द्वारा कल मंगलवार 29 अक्तूबर को मेलघाट निर्वाचन क्षेत्र से प्रहार प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया जाएगा. इसके साथ ही अब यह स्पष्ट हो गया है कि, 5 वर्ष पहले बनी विधायक बच्चू कडू व विधायक राजकुमार पटेल की जोडी एक बार फिर मेलघाट के पर्वतीय अंचल को अपने कब्जे में रखने हेतु पूरी ताकत लगाएगी और विधायक राजकुमार पटेल अब महायुति व महाविकास आघाडी के खिलाफ तीसरी आघाडी में प्रत्याशी के तौर पर चुनावी अखाडे में रहेंगे.
बता दें कि, विगत विधानसभा चुनाव में विधायक राजकुमार पटेल ने प्रहार पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर चुनाव जीता था और वे विधायक बच्चू कडू के साथ विगत 5 वर्षों के दौरान राज्य की महाविकास आघाडी व महायुति सरकार में भी शामिल रहे. वहीं अब प्रहार पार्टी के संस्थापक व विधायक बच्चू कडू द्वारा मौजूदा विधानसभा चुनाव हेतु राज्य में महाविकास आघाडी व महायुति के खिलाफ तीसरी आघाडी का गठन करने का निर्णय लिये जाने पर विधायक राजकुमार पटेल ने खुद को प्रहार पार्टी से अलग करते हुए शिंदे गुट वाली शिवसेना में प्रवेश कर लिया. जिसके चलते यह उम्मीद जतायी जाने लगी कि, विधायक राजकुमार पटेल को महायुति की ओर से प्रत्याशी बनाया जा सकता है. परंतु महायुति द्वारा ऐन समय पर मेलघाट की सीट महायुति में शामिल भाजपा के कोटे में छोडी गई और भाजपा द्वारा इस सीट से पूर्व विधायक केवलराम काले को अपना प्रत्याशी घोषित किया गया. जिससे स्पष्ट हो गया कि, शिंदे गुट वाली शिवसेना में जाकर महायुति में शामिल होने का विधायक राजकुमार पटेल को कोई फायदा नहीं हुआ. ऐसे में विधायक राजकुमार पटेल ने अपने बगावती तेवर को अपनाते हुए कल मंगलवार को मेलघाट निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल करने की घोषणा कर डाली. साथ ही प्रहार पार्टी मेंं वापस लौटने की इच्छा भी जतायी. जिनका स्वागत करते हुए प्रहार पार्टी के मुखिया बच्चू कडू ने विधायक राजकुमार पटेल का प्रहार पार्टी में एक बार फिर स्वागत करते हुए उन्हें प्रहार पार्टी की ओर से मेलघाट निर्वाचन क्षेत्र हेतु प्रत्याशी बनाये जाने की घोषणा की. जिसके बाद विधायक राजकुमार पटेल ने ऐलान किया कि, वे प्रहार प्रत्याशी के तौर पर कल मंगलवार 29 अक्तूबर को अपने हजारों समर्थकों के साथ धारणी तहसील कार्यालय जाकर अपना नामांकन दायर करेंगे.
ज्ञात रहे कि, पिछले विधानसभा चुनाव में विधायक राजकुमार पटेल ने प्रहार प्रत्याशी के तौर पर ही चुनाव लडते हुए करीब 44 हजार वोटों की लीड मेलघाट निर्वाचन क्षेत्र से हासिल की थी. ऐसे में इस बार भी विधायक राजकुमार पटेल की दावेदारी को काफी मजबूत माना जा रहा है और अब मेलघाट में त्रिकोणीय मुकाबला होने के स्पष्ट आसार दिखाई दे रहे है.

Related Articles

Back to top button