विधायक राजकुमार पटेल ने रूकवाया बाल विवाह
दो प्र्रेमियों को दी समझाईश, चाईल्ड लाईन की ली सहायता
धारणी-दि.28 दीपावली के त्यौहार की खुशियां सभी ओर मनाई जा रही थी. ऐसे में मेलघाट के विधायक राजकुमार पटेल ने झिल्पी निवासी युवक और दाभिया निवासी नाबालिक लडकी के होनेवाले बाल विवाह को रोककर सामाजिक दायित्व निभाया. उनके इस अनोखे सामाजिक कार्य की सभी ओर सराहना की जा रही है. धारणी चाईल्ड लाईर्र्र्र्र्र्न के समन्वयक अर्जुन पवार ने प्रेमी युगल व उनके माता-पिता का समुपदेशन कर महत्वपूर्ण भूमिका अदा की.
धारणी तहसील के झिल्पी निवासी युवक व चिखलदरा तहसील के दाभिया निवासी नाबालिग युवती के बीच प्रेम संबंध बने. शादी करने के लिए दोनों घर से भाग गये. दोनों नाबालिग होने के कारण उनका विवाह होना कानूनन अनुचित होने के कारण विधायक राजकुमार पटेल व चाईल्ड लाईन के प्रयास से दोनों प्रेमियों को ढूंढ निकाला. चाईल्ड लाईन ने दोनों प्रेमियों के साथ माता-पिता को समझाकर बालविवाह के नियम व कानून के साथ सामाजिक दुष्परिणामों के बारे में जानकारी दी. यह बाल विवाह रोकने के लिए डॉ. मधुकर गुमले के मार्गदर्शन में पवार जांबेकर, श्यामलाल ने अथक प्रयास किए.