विधायक राजकुमार पटेल ने लिया जनता दरबार
सैकडों मेलघाट के आदिवासियों ने पाया समस्या का समाधान
* भीषण गर्मी के बीच पेड के नीचे दिनभर जाने जनता के दुखडे
धारणी/ दि.6– धारणी में शुक्रवार के दिन सबसे बडा बाजार लगता है. उस दिन मेलघाट के कोने-कोने से आदिवासी बांधव आते है. इस वजह से भीषण गर्मी के बीच एक पेड के नीचे कुर्सी लगाकर विधायक राजकुमार पटेल ने जनता दरबार लिया. यहां के नागरिकों के दुखडे जाने और मौके पर ही सैकडों नागरिकों की समस्या का समाधान किया.
धारणी के रंग भवन नीम के पेड के नीचे विधायक राजकुमार पटेल ने जनता दरबार लगाया. धारणी के बाजार में आने वाली जनता ने विधायक राजकुमार पटेल के सामने खेत के ट्रान्सफार्मर की समस्या, श्रावण बाल योजना, बिजली, पानी, राशन कार्ड, विधवा पेंशन की समस्या, अस्पताल की समस्या, पुलिस थाने की दिक्कत जैेसी विभिन्न समस्याएं रखी. विधायक पटेल ने मेलघाट की जनता की समस्याओं पर वहीं से संबंधित अधिकारियों से संपर्क साधकर उनके पास आने वाले नागरिकों को समस्या से राहत दिलाई. कडी धूप के बीच सुबह 9 से शाम 6 बजे तक जनता को सेवा दी. कई दिनों से अपनी समस्या के लिए भटकने वाली जनता इस दरबार में आकर समाधानी होते हुए खुशी-खुशी लौटते हुए देखा गया. हमेशा ही लोगों के सुख दुख में काम होने वाले विधायक राजकुमार पटेल पूरे महाराष्ट्र में अपनी अलग पहचान बनाई.