अमरावती

विधायक राजकुमार पटेल की विकास एक्सप्रेस चल पडी

20 करोड की निधि से चमकेगा मेलघाट

धारणी/ दि.26 – मेलघाट याने धारणी और चिखलदरा के विकास के लिए राज्य और केंद्र सरकार कई कल्याणकारी योजनाएं चलाती है. परंतु प्रशासन की मायुसी की नितियों के चलते इसका लाभ नहीं पहुंच पाता. आजादी के 70 साल बीत जाने के बाद भी मेलघाट विकास ही नहीं बल्कि मूलभूत सुविधाओं के लिए भी तरस रहा है. ऐेसे में विधायक राजकुमार पटेल ने मेलघाट का बैकलॉग पूरा करने के लिए जिस तरह से बीडा उठाया है, उस तरह से उनकी विकास की एक्सप्रेस भी चल पडी है. 20 करोड रुपए के निधि से प्रस्तावित 41 विकास कामों के पूरे हो जाने के बाद मेलघाट जल्द ही चमकने लगेगा.
विधायक राजकुमार पटेल के स्वीय सहायक रुपेश भारती ने बताया कि, धारणी नगर पंचायत क्षेत्र के कुल 41 विकास कार्यों को राज्य सरकार ने मंजूरी दी है. जिला परिषद स्कूलों का निर्माण और मरम्मत के साथ उच्च तकनीकी प्रणाली से लैस किये जाएंगे. हमेशा धारणी के दमकल विभाग पर निशाना साधा जाता है. अब जल्द ही दमकल विभाग के लिए नया वाहन खरीदा जाएगा. जिला अस्पताल में प्रतिक्षालय, जगह जगह सडक किनारे हाईमास्क लाइट, सीमेंट काँक्रीट रोड, सभा मंडप, मुस्लिम कब्रस्तान की सुरक्षा दीवार, मुख्याधिकारी का निवास स्थान, नाली निर्माण जैेसे कई विकास कामों का समावेश किया गया है. विधायक राजकुमार पटेल ने काफी अभ्यापूर्ण विवेचन कर जरुरत और प्राथमिकता के अनुसार विकास कार्यों को जनता के हित में मंजूर कराये है. विधायक राजकुमार पटेल ने संतुलित और सर्वधर्म समभाव की मिसाल पेश करते हुए विकास कार्यों की विकास एक्सप्रेस दौडाई है.

Related Articles

Back to top button