अमरावती

शहर के विकास के लिए विधायक राणा ने लाए ४ करोड

जिलाधीश को काम शुरु करने की दी सूचना

अमरावती/दि.२९  – शहर के विकास को लेकर विधायक रवि राणा हमेशा सक्रिय रहे है. जिनके प्रयासों से अब तक कई विकास कार्य को अंजाम दिया गया है. ऐसे ही महानगरपालिका क्षेत्र के विकास कार्य को लेकर अधिक से अधिक निधि की डिमांड विधायक रवि राणा ने की थी. जिसके अनुसार नियोजन विभाग से मूलभूत सुविधा के तहत निर्माण कार्य हेतु विधायक राणा के कडे प्रयासों से ४ करोड रुपए की निधि लाया गया है. भविष्य में जल्द ही शहर के अधरे व नवनिर्मित विकास कार्यो पर काम शुरु करने की सूचना विधायक रवि राणा ने जिलाधीश को दी है.
उल्लेखनी है कि पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विकास कार्यो को मंजूरी प्रदान की थी. जिसे वित्तमंत्री अजीत पवार ने हरी झंडी दिये जाने की जानकारी रवि राणा ने दी है. मनपा क्षेत्र में मूलभूत सुविधा उपलब्ध होने अधिक से अधिक निधि की डिमांड विधायक रवि राणा ने की थी. जिसके अनुसार ४ करोड २५ लाख रुपयों की निधि को मंजूरी प्रदान की. कोरोना के चलते नये विकास कार्यो पर रोक लगाई गई थी, लेकिन मंजूर हुए कार्यो को भी बाधा निर्माण होने से रोक लिया था. किंतु हाल ही में वित्त व नियोजन मंत्री आजीत पवार की बैठक में विकास कार्यो को हरी झंडी मिलने से बडनेरा व अमरावती में विकास को कोई नहीं रोक पायेगा.

प्राप्त निधि से यह होंगे विकास कार्य

        कार्य का नाम                             रकम रुपये

  • प्रशांत नगर चौक से भगतसिंग चौक मार्ग     ९९९९२९५.००
  • बारीपुरा बडनेरा से नाले तक कांक्रीटीकरण     ८९६५०६.००
  • जुनीबस्ती बडनेरा से शुरु उद्यान                   ३५०००००.००
  • समर्थ शाला से रविनगर चौक कांक्रीटीकरण   १३४७८११७.००
  • म्हाडा कालोनी में सडक का कांक्रीटीकरण      ६५०००००.००
  • कुल                                               ४,२४,५३,९१८

Related Articles

Back to top button