अमरावतीमहाराष्ट्र

किसान हित में बुलाए अर्जंट बैठक, विधायक राणा की मांग

कलेक्टर और कृषी अधिकारी को निवेदन

* मामला फसल कर्ज और बीज, खाद सप्लाई का
अमरावती/दि.10– लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के बाद प्रशासन के पास निवेदन लाने वालों का सिलसिला बढ गया है. युवा स्वाभिमान के विधायक रवी राणा ने किसान हित में तत्काल बैठक आहुत कर फसल कर्ज, बीज और खाद की सप्लाई सुनिश्चित करने की मांग की है. उन्होने कलेक्टर और जिलाअधीक्षक कृषी अधिकारी को पत्र दिया है. युवा स्वाभिमान के नेता, पदाधिकारी इस समय उपस्थित थे.

विधायक राणा व्दारा बीटी कपास के अजीत 155 और अजीत 5 बीज की बाजार में हो रही कालाबाजारी तत्काल रोकने और उसकी सप्लाई सुनिश्चित करने की मांग खास तौर से की. विधायक राणा ने दावा किया की अनेक किसानों ने उन्हें प्रत्यक्ष मिल कर और फोन से उक्त बीजों की ब्लैक मार्केटिंग होने की शिकायत की है. यह गंभीर मामला है. किसानों को सरकारी दरों पर दो थैलियां बीज देने की मांग करते हुए विधायक राणा ने राष्ट्रीय कृत बैंकों से भी फसल कर्ज उपलब्ध करवाने और फसलों का बीमा का लाभ दिलाने एवं बागों में खेती बाडी संबंधी एवं बुआई के बारे में तकनीकी मार्गदर्शन हेतु खरीफ सीजन के लिए खेती शाला लेने की मांग की. इस बारे में सभी मुद्दों पर चर्चा और निर्णय के लिए बैठक आहुत करने कहा.

Related Articles

Back to top button