अमरावती

विधायक राणा ने किया शेतकरी पैनल के चुनाव प्रचार का श्रीगणेश

मतदाताओं से किया किसान पैनल के हाथो में सत्ता सौंपने का आवाहन

अमरावती/दि.24 – आगामी 28 अप्रैल को होने जा रहे अमरावती कृषि उत्पन्न बाजार समिति के चुनाव हेतु गत रोज मुक्ताई मंगल कार्यालय में शेतकरी पैनल का भव्य सम्मेलन आयोजित किया गया था. जिसमें विधायक रवि राणा के साथ ही सहकार क्षेत्र के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में प्रचार का श्रीगणेश किया गया. इस समय विधायक रवि राणा ने सभी उपस्थित मतदाता सदस्यों से अमरावती फसल मंडी की सत्ता शेतकरी पैनल के हाथो में देने का आवाहन करते हुए कहा कि, शेतकरी पैनल के सत्ता में आने पर बडनेरा उपसमिति में यार्ड व जानवरों का बाजार तथा भातकुली में बाजार समिति उपकेंद्र जैसे कामों के लिए 50 करोड रुपए की निधि उपलब्ध कराई जाएगी. साथ ही एक भी सोसायटी बंद न होने पाए. इस हेतु केंद्रीय सहकार मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे व उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से भरपूर निधि लायी जाएगी.
शेतकरी पैनल को चुनाव प्रचार का शुभारंभ करने हेतु बुलाई गई इस सभा में सहकार नेता विलास महल्ले, रिपाई महासचिव डॉ. राजेंद्र गवई, भाजपा जिलाध्यक्ष निवेदिता चौधरी व किरण पातुरकर, शिवसेना के जिलाध्यक्ष अरुण पडोले, युवा स्वाभिमान के जिलाध्यक्ष जीतू दुधाने व संजय हिंगासपुरे सहित सुभाष बोंडे, अनंत उर्फ राजाभाउ देशमुख, पूर्व पार्षद सुमती ढोके, मंगेश खोंडे, गजानन देशमुख, संजय इंगोले, मंगेश पाटिल इंगोले, पुंडलिकराव मुले, दीपक खताडे, नरेंद्र राउत, गंगाधर मालठाणे व राजकुमार पावडे आदि उपस्थित थे.
कार्यक्रम के प्रारंभ में सभी महापुरुषों की प्रतिमाओं का पूजन करते हुए माल्यार्पण किया गया. जिसके उपरान्त प्रकाश साबले ने कार्यक्रम की प्रस्तावना रखी. साथ ही सहकार नेता विलास महल्ले ने उम्मीदवारों का मतदाताओं से परिचय कराया. इस समय किसान पैनल की ओर से प्रत्याशी रहने वाले अमरदीप तेलखडे, पुष्पा निमकर, सुनील मानकर, प्रफुल्ल राउत, मुकूंद देशमुख, नीलेश महल्ले, सुनील राणा, प्रांजलि भालेराव, उज्वला बारबुद्दे, शेखर अवघड, प्रकाश साबले, धर्मेंद्र मेहरे, सोपान गुडधे व शैलेश गवई आदि की उपस्थिति रही. साथ ही इस समय किसान पैनल को समर्थन देते हुए अपना नामांकन पीछे लेने वाले विकास देशमुख, मनोज लोखंडे, मनोज अरमाल, उषा वनवे, अनिल कडू, उमेश वाकोडे, उमेश महींगे, संजय इंगोले, राजू रोडगे, मधु रोडगे, अजय घुले, देवानंद राठोड व हारुन शहा का विशेष रुप से उपस्थित गणमान्यों के हाथों सत्कार किया गया. साथ ही इस समय मंच पर उपस्थित किसान पैनल के सभी नेताओं ने अपने समयोचित विचार व्यक्त करते हुए किसान पैनल की जीत सुनिश्चित करने का सभी मतदाताओं से आवाहन किया.
इस कार्यक्रम में अमरावती-भातकुली फसल मंडी के कार्यक्षेत्र अंतर्गत आने वाली विविध सेवा सहकारी सोसायटियों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सदस्य तथा ग्रामपंचायतों के सरपंच, उपसरपंच व सदस्य के साथ ही अडत व्यापारी तथा हमाल-मापारी निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता सदस्य एवं किसान पैनल के सैकडों समर्थक उपस्थित थे. कार्यक्रम में संचालन जीतू दुधाने व आभार प्रदर्शन सोपान गुडधे ने किया. कार्यक्रम की सफलता गौतम खंडार, रुपेश कलस्कर, आशीष कावरे, अविनाश संके, विलास चारथड, प्रवीण आडे, बंडू डकरे, सुनील निचत, जगदीश अंबाडकर, नितिन पवित्रकार, विनोद जायलवार, विनोद गुहे, दिलीप डांगे, सतीश मंत्री, मुन्ना मस्के, विश्वास डूकरे, उमेश वाकोडे, वसंत ढोके, संदीप मेटांगे, नितिन अनासाने, नाना आमले, संदीप गुल्हाणे, हर्षद रेवणे व पवन हिंगने आदि ने महत प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button