किसानों की समस्या पर विधायक राणा ने विधानसभा अध्यक्ष से की चर्चा
प्रतिनिधि/दि.२४
अमरावती -जिले के किसानों द्वारा अपने खेतों में बुआई किए गए बीज अंकुरित नहीं होने से किसान निराश हो गए है. वहीं किसानों का लॉकडाउन के दौर में काफी नुकसान हुआ है. इस बात को देखते हुए विधायक रवि राणा ने विधानसभा अध्यक्ष नाना पटोले के साथ डेढ घंटा चर्चा की. विधायक राणा ने विधानभवन में जाकर नाना पटोले को बताया कि, किसानों ने जो बीज अपने खेतों में बोए है वह अंकुरित नहीं हुए है. वहीं किसानों का ६ माह का बिजली बिल माफ करने की भी मांग उन्होंने की. शालेय शिक्षामंत्री वर्षा गायकवाड को अध्यक्ष सहित जिलापरिषद स्कूल में पढने वाले व मनपा स्कूल में पढने वाले गरीब छात्र ऑनलाइन शिक्षा से वंचित है इन छात्रों को टैब उपलब्ध कराने की मांग भी विधायक रवि राणा ने की. इस समय जनता की समस्याओं को विधानभवन लेकर पहुंचे विधायक रवि राणा को विधानसभा अध्यक्ष नाना पटोले ने होम क्वांरटाइन रहने के भी निर्देश दिए.