अमरावतीमहाराष्ट्र

विधायक राणा को आश्वासन समिति का जिम्मा

विधान मंडल कमेटियों का ऐलान

अमरावती/दि. 26– मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस की अध्यक्षता में आज हुई राज्य कैबिनेट बैठक में अगले वर्ष के कार्यकाल हेतु विधान मंडल की विविध समितियों पर नियुक्तियां की गई. मुख्यमंत्री सहित भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले , कार्याध्यक्ष रविन्द्र चौहान और भाजपा विधानमंडल मुख्य प्रतोद रणधीर सावरकर की सहमति से समितियों पर नियुक्तियां की गई. बडनेरा के विधायक रवि राणा को आश्वासन समिति की अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई है.

अन्य समितियों में इस प्रकार नियुक्ति होने का समाचार हैं-
सार्वजनिक उपक्रम समिति – राहुल कुल
पंचायत राज समिति – संतोष दानवे- पाटील
आश्वासन समिति- रवि राणा
अनुसूचित जाति कल्याण समिति- राजेश पाडवी
महिला अधिकार व कल्याण समिति – मोनिका राजले
मराठी भाषा समिति – अतुल भातखलकर
विशेष अधिकार समिति – राम कदम
धर्मादाय निजी रूग्णालय जांच समिति – डॉ. नमिता मूंधडा
विधायक निवास प्रबंध – सचिन कल्याण शेट्टी

Back to top button