अमरावती / दि. १७– विधायक रवि राणा ने मुख्य अभियंता के कार्यालय में बैठक लेकर बडनेरा व अमरावती के विविध कार्यों का जायजा लिया. जिसमें पेढी प्रकल्प, टाकली कलान प्रकल्प के सभी कामों संबंध में जानकारी ली. जिन प्रकल्प का पानी गांव में घुसकर नुकसान होता है, ऐसे गांवा में बाढ़सुरक्षा दीवार का निर्माण करने के लिए उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने वलगांव नदी से लगकर सुरक्षा दीवार प्रस्ताव करने संबंध में बैठक में निर्णय लेना, अपने विभाग के मंजूर काम और जारी काम तथा जो काम मंजूर होने के बाद भी अध्ाूरे है, इसकी सूची देकर बैठक में चर्चा की जाए, ऐसा कहा था. तथा १२० करोड रुपए का प्रस्ताव सरकार को पेश करने को कहा था. मुख्य अभियंता के कार्यालय में विधायक राणा ने इस पर चर्चा करते हुए सरकार को प्रस्ताव भेजने के निर्देश अभियंता पाठक को दिए. बैठक में जलसंपदा विभाग के मुख्य अभियंता रेमुन कोंडा, अन्य अधिकारी व युवा स्वाभिमान के पदाधिकारी उपस्थित थे.