अमरावतीमुख्य समाचार

फेसबुक लाईव में विधायक राणा ने गलत पढी हनुमान चालीसा

 नेटीजन्स ने जमकर लिया आडे हाथ, कईयों ने खिल्ली उडाई

अमरावती/दि.13– विगत अनेक दिनों से बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के निर्दलीय विधायक रवि राणा तथा उनकी पत्नी व जिले की सांसद नवनीत राणा द्वारा हनुमान चालीसा पठन का मुद्दा उठाकर रखा गया है और राणा दम्पति द्वारा सीएम उध्दव ठाकरे के आवास पर हनुमान चालीसा पठन करने की जिद किये जाने के चलते राज्य में राजनीतिक वातावरण भी अच्छा-खासा तपा रहा. जिसके बाद दिल्ली सहित राज्य में कई स्थानों पर राणा दम्पति ने हनुमान चालीसा का पठन किया. वहीं दो दिन पूर्व राज्यसभा चुनाव के समय विधायक रवि राणा ने मतदान करने से पहले 101 बार हनुमान चालीसा पठन करने का दावा किया था. लेकिन इसके बाद फेसबुक लाईव के दौरान विधायक रवि राणा हनुमान चालीसा सुनाते समय कई बार अटके और उन्होंने शब्दों का गलत उच्चारण करते हुए बडे अटपटे व बेढंगे तरीके से हनुमान चालीसा पढी. जिसके बाद नेटीजन्स् द्वारा उन्हें जमकर आडे हाथ लिया गया. साथ ही उनकी हनुमान भक्ति की जमकर खिल्ली भी उडाई गई.
बता दें कि, राज्यसभा के चुनाव और नतीजे का विश्लेषण करने हेतु विधायक रवि राणा फेसबुक लाईव हुए थे और उन्होंने हनुमान चालीसा की कई पंक्तियों का आधार लेते हुए अपनी बात रखने का प्रयास किया, लेकिन ऐसा करते समय विधायक रवि राणा केवल एक-दो बार नहीं, बल्कि कई बार अटके और उन्होंने हनुमान चालीसा का उच्चारण अनेकों बार गलत तरीके से किया. साथ ही उन्होंने हनुमान चालीसा की पंक्तियों का उदाहरण देते हुए भाजपा की प्रशंसा व शिवसेना की आलोचना करने का प्रयास भी किया. जिसे लेकर कई नेटीजन्स् द्वारा उन्हें जमकर आडे हाथ लिया गया और उनके 101 बार हनुमान चालीसा पढने के दावे की खिल्ली भी उडाई गई. जिसके बाद विधायक रवि राणा को अपनी एफबी लाईव पोस्ट डिलीट भी करनी पडी. लेकिन इससे पहले कई नेटीजन्स् द्वारा इस वीडियो को डाउनलोड कर लिया गया था, जो इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है. जिसके जरिये नेटीजन्स् द्वारा विधायक रवि राणा का मजाक उडाते हुए उन पर कई तरह के मीम्स् भी बनाये जा रहे है.

Related Articles

Back to top button