अमरावतीमहाराष्ट्र

भानखेडा मार्ग पर विधायक राणा के हाथों प्याउ का उद्घाटन

पशु-पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था करने का दिया संदेश

अमरावती/दि.1-एक कदम मानवता की ओर इस अभियान के तहत ग्रीष्मकाल के दिनों में राहगीरों के लिए पेयजल की सुविधा हो, इसके लिए छत्री तलाव भानखेडा रोड पर प्याउ का उद्घाटन विधायक रवि राणा के हाथों किया गया. तथा ग्रीष्मकाल के दिनों में पशुओं की तृष्णा तृप्ती हेतु प्रत्येक पेड पर जलपात्र लगाया गया. इस समय उपस्थित कार्यकर्ताओं को भी जलपात्र का वितरण करते हुए छत्री तलाव रोड के दोनों ओर जलपात्र लगाने के निर्देश विधायक राणा ने दिए. हर साल एक कदम मानवता की ओर यह भूमिका रखते हुए पशु-पक्षी दाना-पानी अभियान संस्थाा के संचालक महेश मूलचंदानी व उनके सभी कार्यकर्ताओं की विधायक राणा ने प्रशंसा की. तथा हर व्यक्ति ने ग्रीष्मकाल के दिनों में जगह-जगह नागरिकों व पशु-पक्षियों के लिए पेयजल की व्यवस्था करने का संदेश दिया. इस अवसर पर रमेशलाल पंजाबी, अभिषेक पंजाबी, रवि पंजाबी, दिनेश सेठिया, कौशिक अग्रवाल, महेश मूलचंदानी, वैभव बजाज, मुकेश पंजाबी, जय पंजाबी, राहुल बजाज, रितेश मेहता, महेंद्र टुंडियाल, अंकुश गोयनका, शुभम उंबरकर, विक्रम शादी, अश्विन डेम्बला उपस्थित थे.

Back to top button