अमरावती

विधायक राणा समेत 275 पर अपराध दर्ज

जमानत के बाद रैली निकालने का मामला

अमरावती/ दि.26 – निगमायुक्त पर स्याही फेंकने के मामले में नामजद विधायक रवि राणा को दिल्ली अदालत से ट्रांजिट जमानत मिलने के बाद शहर आगमण के अवसर पर स्वागत रैली निकाली गई. इस दौरान सैकडों लोगों की भीड जमा करने के मामले में गाडगे नगर व सिटी कोतवाली पुलिस थाने में 275 समर्थकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है.
थानेदार आसाराम चोरमले की शिकायत पर विधायक रवि राणा समेत युवा स्वाभिमान के जिलाध्यक्ष जितू दुधाने, अविनाश काले, अश्विन उके, रविंद्र अडोकार, अनिल मिश्रा, सुमती ढोके, मंगेश कोकाटे, आशिष कावरे, दिनेश टेकाम, वैभव बजाज, आशिष गांवडे, अनुप खडसे, राहुल बजाज, विलास वाडेकर, देवानंद राठोड, सद्दाम हुसैन, नितीन तायडे, गौतम हिरे, रउफ पटेल, शहजाद अहमद, सचिन भेंडे, अजय जयस्वाल, विजय मंगवानी, सुधीर लवनकर, मंगेश पाटील समेत 275 लोगों के खिलाफ दफाक 341, 143, 188, 269, 270,271, 291, आपदा व्यवस्थापन व महामारी रोग अधिनियम कानून की धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है. इसी तरह सिटी कोतवाली पुलिस ने भी जयस्तंभ चौक पर रैली निकालकर महात्मा गांधी की प्रतिमा के समय यातायात बाधित करने के मामले में विधायक रवि राणा और उनके समर्थकों के खिलाफ पीएसआई गजानन रेवस्कर की शिकायत पर धारा 188, 341, 135 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुुरु की है.

 

Related Articles

Back to top button