अमरावती

विधायक राणा ने किया राजापेठ रेल्वे अंडरपास का मुआयना

कल से आम लोगों की आवाजाही के लिए खोला जायेगा रास्ता

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२ – स्थानीय राजापेठ रेल्वे क्रॉसिंग पर बनाये गये रेल्वे अंडरपास का विधायक रवि राणा द्वारा शुक्रवार की दोपहर मनपा के अधिकारियों के साथ मुआयना किया गया. साथ ही उन्होंने इस रेल्वे अंडरपास का निरीक्षण करते हुए मनपा अधिकारियों को बताया कि, वे कल 3 जुलाई को खुद इस रेल्वे अंडरपास का उद्घाटन करेंगे और इस भुमिगत रास्ते को लोगों की आवाजाही के लिए खोल दिया जायेगा.
बता दें कि, इससे पहले गत रोज मनपा में निगमायुक्त प्रशांत रोडे के साथ आयोजीत बैठक में भी विधायक रवि राणा ने 2 जुलाई को इस रेल्वे अंडरपास का मुआयना करने और 3 जुलाई से इस रास्ते का उद्घाटन करने की बात कही थी. जिसके चलते वे आज शुक्रवार को अपनी युवा स्वाभिमान पार्टी के पदाधिकारियों तथा मनपा अधिकारियों के साथ इस रेल्वे अंडरपास का मुआयना करने हेतु पहुंचे और इसे आम लोगों के लिए खोलने से पहले कुछ आवश्यक काम निपटाने के निर्देश मनपा अधिकारियों को दिये. इस अवसर पर उपायुक्त सुरेश पाटील, शहर अभियंता रविंद्र पवार, उप अभियंता सुभाष चव्हाण, मंगेश कडू, श्याम कोपरे, अभियंता शरद तिनखेडे, ठेकेदार जुजर सैफी, युवा स्वाभिमान पार्टी के मार्गदर्शक सुनील राणा, पार्षद सुमति ढोके, जिलाध्यक्ष जीतू दुधाने, शहराध्यक्ष संजय हिंगासपुरे सहित नितीन बोरेकर, अजय मोरया, सचिन भेेंडे, अनिल मिश्रा, पराग चिमोटे, अभिजीत देशमुख, अवि काले, नितीन तायडे, गौतम हिरे, सूरज मिश्रा, अमन गोलाईतकर, पंकज बोबडे, सोनु रूंगटा, विनोद येवतीकर, नितीन म्हस्के, दीपक जलतारे, अजय बोबडे, राहुल काले, खुश उपाध्याय व शुभम उंबरकर आदि उपस्थित थे.

  • अंडरपास का मनपा करेगी समारोहपूर्वक विधिवत उद्घाटन

वहीं दूसरी ओर अमरावती के महापौर चेतन गावंडे ने कहा कि, महानगरपालिका व रेल प्रशासन के संयुक्त सहयोग से बनाये गये राजापेठ रेल्वे अंडरपास का बहुत जल्द महानगरपालिका द्वारा विधिवत एवं समारोहपूर्वक उद्घाटन किया जायेगा. जिसके लिए राज्य नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से समय मांगा गया है और इस समारोह में जिले की सांसद नवनीत राणा, जिला पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर, मनपा क्षेत्र में शामिल अमरावती व बडनेरा क्षेत्र के विधायक सुलभा खोडके व विधायक रवि राणा, विधान परिषद सदस्य प्रवीण पोटे पाटील सहित सभी जनप्रतिनिधियों को सम्मानपूर्वक आमंत्रित किया जायेगा तथा अमरावती शहर में साकार हुए इस महत्वाकांक्षी प्रकल्प को धुमधाम के साथ लोकार्पित किया जायेगा. अत: इस अंडरपास के उद्घाटन हेतु फिलहाल किसी भी तरह की जल्दबाजी नहीं की जानी चाहिए.

Related Articles

Back to top button