शहर के विसर्जन स्थलों का विधायक राणा ने किया निरीक्षण
आवश्यक सावधानी बरतने के दिए निर्देश
अमरावती/दि.11-गणेश उत्सव की पृष्ठभूमि पर विधायक रवि राणा ने मनपा आयुक्त सचिन कलंत्रे व अधिकारियों समेत छत्री तलाव, प्रथमेश तलाव, वडाली, कोंडेश्वर तथा झिरी दत्त मंदिर विसर्जन स्थलों का निरीक्षण किया. मंडलों के तथा घरेलू श्री गणेश मूर्ति विसर्जन शांतिपूर्ण व सुचारु रूप से होने के लिए आवश्यक सावधानी बरतने के निर्देश विधायक राणा ने निरीक्षण दौरान अधिकारियों को दिए. संपूर्ण राज्य में गणेशोत्सव उत्साह से मनाया जा रहा है. गणेश विसर्जन दौरान नागरिकों को कोई तकलीफ न हो तथा कोई हादसा न हो, इसके लिए प्रशासन ने आवश्यक सावधानी बरतने व उक्त सभी स्थलों की ओर जाने वाले सडकों की मरम्मत, प्रकाश व्यवस्था, स्वास्थ्य टीम, अग्निशमन दल, सुरक्षा यंत्रणा तैयार रखने के निर्देश दिए. साथही पुलिस यंत्रणा को यातायात नियोजन करने के निर्देश पुलिस विभाग को दिए. निरीक्षण दौरान मनपा आयुक्त सचिन कलंत्रे, डीसीपी गणेश शिंदे, सहायक उपायुक्त नरेंद्र वानखडे, मनपा दस्तुर नगर जोन के बोबडे, तिखिले, गायकवाड, अतिक्रमण विभाग के कोल्हे, हडाले, नितिन बोरेकर, अग्निशमन कर्मचारी आदि उपस्थित थे.