अमरावतीमहाराष्ट्र

भूमिपूजनों की आड लेकर लोगों को झांसा दे रहे विधायक राणा

भाजपा नेता तुषार भारतीय ने साधा निशाना

* केवल भूमिपूजन करने और एक भी विकास काम नहीं करने का लगाया आरोप
अमरावती /दि.3– बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक रवि राणा केवल विविध विकास कामों का श्रेय लूटने हेतु धडधड भूमिपूजन का काम करने में ही माहीर है. लेकिन भूमिपूजन होने के बाद उन कामों का शुभारंभ भी नहीं होता और उस ओर ध्यान देने की बजाय विधायक राणा किसी अगले काम का भूमिपूजन करने में जुट जाते है. ऐसे में कहा जा सकता है कि, भूमिपूजन कार्यक्रमों की आड लेकर विधायक रवि राणा द्वारा आम लोगों को झांसा देने व बरगलाने का काम किया जाता है. इस आशय का आरोप भाजपा नेता तुषार भारतीय द्वारा लगाया गया.
भाजपा नेता तुषार भारतीय के मुताबिक इस समय बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र में विधायक रवि राणा द्वारा रोजाना ही कई-कई विकास कामों का भूमिपूजन करने का काम किया जा रहा है. जिसके तहत 3 हजार स्थानों पर भूमिपूजन के फलक लगाकर वहां पर नारियल फोडने तथा 10 पोते चूना व पटाखे सहित कुछ कार्यकर्ताओं को एक गाडी में ढोल ताशे वालों के साथ लेकर घुमने का काम विधायक रवि राणा द्वारा किया जा रहा है. बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र में यह हैदास हर 5 साल में एक बार चुनाव के समय दिखाई देता है, जो अब मजाक का विषय भी बन गया है. क्योंकि 10 वर्ष पहले जिन कामों का भूमिपूजन हुआ था, वे काम भी अब तक नहीं हो पाये है. ऐसे में अब खुद बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र की जनता ही अपने विधायक से सवाल पूछ रही है कि, वे पिछले 5 साल तक सोये हुए थे क्या.
बता दें कि, कमल प्लाझा से मंगलधाम कालोनी के बीच किये जाने वाले सडके के कांक्रिटीकरण की निधि और इस काम के भूमिपूजन के श्रेय को लेकर भाजपा नेता तुषार भारतीय व विधायक रवि राणा के बीच जमकर विवाद चल रहा है. साथ ही इससे पहले भाजपा नेता तुषार भारतीय द्वारा मंजूर कराये गये कई कामों पर अपना फलक लगाकर विधायक रवि राणा की ओर से इन कामों का श्रेय लूटने का प्रयास किया जा रहा है. इस आशय का आरोप लगाते हुए भाजपा कार्यकर्ता अब और अधिक आक्रामक हो गये है. साथ ही भाजपा नेता तुषार भारतीय ने विधायक राणा को स्पष्ट तौर पर चेतावनी दी है कि, उन्होंने जिस रास्ते का भूमिपूजन किया है, उस रास्ते का काम आचार संहिता से पहले शुरु हो जाएगा. अत: उस काम में विधायक राणा द्वारा बिल्कुल भी कोई हस्तक्षेप न किया जाये. साथ ही भाजपा नेता तुषार भारतीय ने यह भी कहा कि, बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के लोगबाग अब मौजूदा विधायक से तंग आ चुके है तथा बदलाव भी चाहते है. क्योंकि जनता को शाश्वत विकास की चाहत है. जिसे साकार करने के लिए हम पूरी तरह से प्रतिबद्ध है.
भाजपा नेता तुषार भारतीय द्वारा गत रोज कमल प्लाझा से मंगलधाम कालोनी की ओर जाने वाली सडक का भूमिपूजन करते हुए उपरोक्त आरोप लगाये गये. इस समय पूर्व उपमहापौर संध्या टिकले सहित वंदना हरणे, चंद्रकांत खानझोडे, दादाराव काले, प्रदीप ठाकरे, रश्मी पाटिल, मंदा कुलकर्णी, मनीष पाटिल, नलीनी कोराट व कुणाल टिकले आदि सहित भाजपा के अनेकों पदाधिकारी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button