‘हाउस’ की बजाय फार्महाउस में टिके हुए है विधायक राणा
आज पूरा दिन खेत में गोसेवा कर बिताया समय
* मंत्री पद नहीं मिलने की नाराजी से शीतसत्र में गैरहाजिरी
अमरावती/दि.17 – युवा स्वाभिमान पार्टी के विधायक रवि राणा को मंत्रिमंडल में स्थान नहीं मिलने से जहां एक ओर उनके समर्थक निराश है. वहीं खुद विधायक रवि राणा ने खुले तौर पर अपनी नाराजगी जाहीर करते हुए शीतसत्र के दौरान विधानसभा में उपस्थित नहीं रहने का निर्णय लिया है.
बता दें कि, खुद को मंत्री पद नहीं मिलने के चलते रविवार को नागपुर में नये मंत्रियों की शपथविधि शुरु होने से पहले ही विधायक रवि राणा नागपुर से अमरावती स्थित अपने निवासस्थान पर वापिस लौट आये और तब से वे अमरावती शहर में ही है. अनुमान जताया जा रहा था कि, सोमवार को वे नागपुर जाकर शीतसत्र में सहभागी होंगे. लेकिन ऐसा करने की बजाय विधायक राणा अमरावती में ही बने रहे और मंगलवार को पूरा दिन मालखेड के निकट स्थित अपने खेत में रहते हुए उन्होंने गौसेवा की. यद्यपि विधायक राणा ने मीडिया के सामने अपनी कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की है. लेकिन अब उनकी नाराजगी छिपी हुई भी नहीं है.
खुद को मंत्री पद मिलने हेतु विधायक रवि राणा ने विगत एक सप्ताह के दौरान काफी दौडभाग की थी. जिसके तहत दादर रेल्वे स्टेशन परिसर स्थित हनुमान मंदिर के मुद्दें को लेकर ठाकरे गुट वाली शिवसेना व भाजपा के आमने-सामने आ जाने पर विधायक रवि राणा ने बीते शनिवार को दादर स्थित हनुमान मंदिर पहुंचकर आरती की थी और भाजपा नेताओं का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था.
साथ ही जब महायुति की ओर से मुख्यमंत्री पद का चेहरा भी तय नहीं हुआ था, तब रवि राणा ने बाकायदा पत्रक जारी करते हुए देवेंद्र फडणवीस के नाम पर मुख्यमंत्री पद हेतु खुला समर्थन दिया था और राणा को शुरु से ही फडणवीस का कट्टर समर्थक भी माना जाता है. जिसके चलते फडणवीस मंत्रिमंडल में राणा को मंत्री पद मिलने की पूरी उम्मीद थी. परंतु ऐसा नहीं होने पर राणा समर्थकों में काफी हद तक मायूसी फैल गई है. साथ ही साथ विधायक राणा ने भी एक तरह से शीतसत्र का बहिष्कार करते हुए अपनी नाराजगी दिखा दी है.