अमरावतीमुख्य समाचार

भातकुली पुलिस ने पकडा विधायक राणा का किराणा

विधायक के सचिव सहित 4 को लिया हिरासत में

* पुलिस ने दी आचारसंहिता लागू होने की दलील

* विधायक राणा ने सरकार पर साधा निशाना

अमरावती/दि.२५- युवा स्वाभिमान पार्टी के संस्थापक तथा बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक रवि राणा और जिले की सांसद नवनीत राणा द्वारा प्रतिवर्ष दीपावली पर्व के समय गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों को किराणा साहित्य वितरित किया जाता है. जिसके तहत इस वर्ष 1 लाख परिवारों तक किराणा पहुंचाने का लक्ष्य तय किया गया और विगत कई दिनों से शहर सहित जिले में युवा स्वाभिमान के पदाधिकारियों द्वारा किराणा वितरण का कार्य किया जा रहा है. किंतु बीती रात भातकुली पुलिस ने किराणा साहित्य से भरे चार वाहनों को जप्त करने के साथ ही विधायक राणा के निजी सचिव सहित कुल चार लोगोें को अपनी हिरासत में लिया है. पुलिस द्वारा दलील दी गई है कि, बुधवार को ही निर्वाचन आयोग द्वारा राज्य की 105 नगर पंचायतों के चुनाव का ऐलान किया गया. इसके साथ ही चुनावी आचार सहिता भी लागू हो गयी और आगामी 21 दिसंबर को भातकुली व तिवसा नगर पंचायत में भी मतदान होगा. जिसके मद्देनजर इस किराणा वितरण को मतदाताओं को लुभाने का प्रयास मानते हुए रोका गया है.
वहीं दूसरी ओर विधायक रवि राणा ने इसे विरोधियों की चाल व जलनखोरी बताते हुए कहा कि, वे कम से कम लोगों के घर में किराणा साहित्य की सहायता पहुंचाते है और अन्य नेताओं की तरह मतदाताओं को लुभाने हेतु शराब व पैसे बांटने का काम नहीं करते. विधायक राणा के मूताबिक पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के बावजूद भी वे गरीबों व जरूरतमंदों की सहायता के लिए किराणा वितरण का काम जारी रखेंगे तथा एक भी गरीब व जरूरतमंद परिवार किराणा साहित्य से वंचित नहीं रहेगा. साथ ही उन्होनेें पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के लिए राज्य की उध्दव ठाकरे सरकार को भी जमकर कोसा.

 

Related Articles

Back to top button